घर में लगा लौकी का पौधा बनेगा फलदार, घरेलू उपाय से लगेंगे अब लौकी के ढेर, जाने क्या है उपाय

On: Tuesday, June 3, 2025 5:00 PM
लौकी के लिए घरेलू खाद

लौकी में अगर फल-फूल नहीं आ रहे है तो चलिए आपको कुछ घरेलु खाद मिश्रण बताते है जिससे पौधे को पोषण मिलेगा, फल अधिक आएंगे-

घर में बागबानी

बागवानी करने के कई फायदे है यही वजह है कि आजकल बागबानी करना जैसे ट्रेंड में चल रहा है ज्यादातर लोगों का मानना है कि घर में उगने वाली सब्जियां बाहर मिल रही सब्जियों से ज्यादा स्वच्छ और सुरक्षित है। इसीलिए लोग घर में बागवानी करना ज्यादा बेहतर मानते हैं। इससे रसोई का खर्चा कम हो जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि लोग भरपूर मेहनत और पूरा ध्यान देने के बाद भी इन पौधों में सब्जियां नहीं लग पाती।

जी हां हम बात कर रहे हैं लौकी के पौधे की जिसमें फल ना लगना या लौकी छोटी रह जाना ऐसी कई दिक्कते देखने को मिलती है। लेकिन इस समस्या का समाधान आपके घर में ही मौजूद है जी हां आपके घर में पाए जाने वाली इन चीजों से इस समस्या को खत्म कर सकते हैं।

क्या है घरेलू उपाय

लौकी सेहत के लिए फायदेमंद है इस लिए घर पर लौकी जैविक तरीके से उगाना एक अच्छा विकल्प है। अगर आपके भी घर में लौकी के पौधे लगे हुए हैं मगर उसमें कुछ समस्या देखने को मिल रही है तो ऐसे में आपको इन चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जो पौधे को फलदार बना देंगी। जिसमें वर्मीकंपोस्ट या गोबर की दो साल पुरानी खाद, चाय पत्ती, नीम खली, लकड़ी की राख, एप्सम सॉल्ट आते है। यह लौकी के लिए घरेलू खाद है जिससे पौधे को पोषण मिलेगा।

यह भी पढ़े- नींबू का पौधा फलों के झुंड से लद जाएगा, रसोई में मौजूद यह उपाय आजमाएं, कोई नहीं खर्चा फिर भी मिलेंगे शानदार नतीजे

इन सब चीजों का इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं इससे पौधे को भरपूर पोषण मिलता है साथ ही कीड़े मकोड़े से बचाव होता है। इतना ही नहीं इससे फूल और फल की संख्या बढ़ाने में बहुत ज्यादा मदद मिलती है। इस प्रकार आप इन घरेलू उपाय इस समस्या से पौधे को बचा सकते है।

इस्तेमाल का तरीका

सबसे पहले दो मुट्ठी वर्मी कंपोस्ट लेना है, इसके साथ दो चम्मच चाय पत्ती, एक मुट्ठी नीम खली पाउडर, एक मुट्ठी लकड़ी की राख, एक चम्मच एप्सम सॉल्ट इन सब का मिश्रण अच्छे से मिलाकर पौधे की मिट्टी में मिला देना चाहिए। इसको हर 15 दिन में एक बार लेकर पौधे की मिट्टी में मिला दे। इससे पौधे पर लगने वाले फलों की संख्या बढ़ेगी साथ ही पौधा सुरक्षित रहेगा।

यह भी पढ़े- मुफ्त में प्याज को सड़ने से बचाए, जानिए गर्मियों में प्याज कैसे स्टोर करें, जिससे लंबे समय तक रहे सुरक्षित

Leave a Comment