अपराजिता के पौधे का विकास नहीं हो रहा है, या फूल नहीं खिल रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं इसके लिए क्या करना है-
अपराजिता की देखभाल
अपराजिता फूल बेहद सुंदर होता है और भगवान भोलेनाथ को प्रिय फूल माना जाता है, उन्हीं को चढ़ाया जाता है। इसका पौधा बीज के द्वारा इस समय पर आसानी से तैयार कर सकते हैं, कम देख-रेख में। लेकिन कुछ छोटी-मोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। इस समय कुछ लोगों को शिकायत आ रही है कि पौधे का विकास नहीं हो रहा है, फूल नहीं खिल रहे हैं, तो इसके लिए आपको ध्यान रखना है पौधे को पूरे दिन की धूप लगनी चाहिए। मिट्टी में नमी बनाकर रखें। अगर बरसात हो रही है, तो पानी देने की जरूरत नहीं है। लेकिन ध्यान रखें गमले में पानी रुकना नहीं चाहिए। पानी की निकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए।
अगर बरसात नहीं हो रही है तो हर दिन थोड़ा सा पानी डाले, साथ ही पिंचिंग करें, यानी कि हर शाखा के टॉप की कटिंग कर दें।इससे नई शाखाएं आएंगी, फूल भी ज्यादा आएंगे, अपराजिता के पौधे में साफ सफाई का ध्यान रखें। मिट्टी के ऊपर पत्ते-फूल अगर गिरे तो उन्हें हटाते रहे, नहीं तो फंगस आदि की समस्या आ सकती है।
अपराजिता में डालें यह लाल चीज
अपराजिता के लिए यहां पर आपको एक लाल चीज की जानकारी दी जा रही है। जिसे एक चम्मच महीने में यानी की 30 दिन में एक बार डालना है, और पौधे को कैल्शियम के साथ कई तरह के पोषक तत्व मिलेंगे। जिससे अपराजिता में फूल अधिक आएंगे। दरअसल, यहां पर पोटाश की बात की जा रही है आपको एक चम्मच पोटाश 1 लीटर पानी में मिलाकर के मिट्टी में डालना है। अगर आप पोटाश नहीं खरीदना चाहते घर पर बनाकर जैविक खाद डालना चाहते हैं तो चलिए उसके बारे में बताते हैं।
अपराजिता के लिए घरेलू खाद
अपराजिता में अगर होममेड फर्टिलाइजर डालना चाहते हैं तो केले के छिलके की खाद बना सकते हैं। इसके लिए केले के छिलकों को धूप में सुखाया जाता है, और फिर उसे मिक्सर ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बनाया जाता है, और 15 से 20 दिन के अंतराल में इस मिट्टी में मिलाया जाता है। जिससे नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटेशियम जैसे कई तरह के पोषक तत्व पौधे को मिलते हैं, और पौधे का विकास अच्छा होता है फूल भी ज्यादा आते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद