बैंगन में लग रहा कीड़ा तो करें ये देसी उपाय, बिना खर्चे के होगी बागवानी, जानें जैविक तरीके से कीड़ों को कैसे हटाएं

On: Saturday, August 2, 2025 6:05 PM
बैंगन में कीड़े लगने से बचाने के लिए देसी उपाय

अगर किचन गार्डन में बैंगन लगाया है और उसमें कीड़े लग रहे हैं, तो चलिए जानते हैं दो ऐसे तरीके जिनसे कीड़ों को आसानी से हटाया जा सकता है।

बैंगन में कीड़ों की समस्या होने के कारण

बैंगन किचन गार्डन में आसानी से लगाया जा सकता है। अगर आप बड़े किसान नहीं हैं, ज्यादा खेत नहीं हैं, और शहर में रहते हैं, तो छत पर, बगीचे में या गमले में भी बैंगन उगाया जा सकता है। बैंगन को लगाना तो आसान है, लेकिन इसकी देखभाल करना भी जरूरी होता है।

इसमें कीड़ों की समस्या जल्दी देखने को मिलती है, जिसके कई कारण हो सकते हैं। जैसे कि —

  • अगर पौधे को सीधी धूप नहीं मिल रही है, तो उसमें कीट, फंगस की समस्या अधिक आती है।
  • अगर आसपास कहीं गंदगी है, तो वहां से भी कीड़े उठकर पौधों में लग सकते हैं।
  • इसके अलावा, खरपतवार भी निकालते रहें, इसलिए मिट्टी की हल्की गुड़ाई करते रहें और बीच-बीच में जैविक खाद डालें।

अब जानते हैं कि अगर कीड़े लग चुके हैं, तो कौन सा जैविक तरीका अपनाया जाए, क्योंकि घर पर सब्जी उगाने का एक मकसद यह भी होता है कि हम केमिकल का इस्तेमाल न करें और ताजी, हरी सब्जियाँ खाएँ।

यह भी पढ़े- इस समय ये 5 फलदार पौधे लगाएं, 12 महीने में देने लगेंगे स्वादिष्ट फल, साल भर फल खाओ बिना मेहनत के

बैंगन में कीड़े लगने से बचाने के लिए देसी उपाय

अगर बैंगन में कीड़े लगते हैं, तो राख का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे कीड़े तुरंत हट जाते हैं तथा राख एक खाद की तरह भी काम करती है। बैंगन में राख का इस्तेमाल आप कीड़े लगने से पहले भी कर सकते हैं। जैसे कि जब बैंगन का पौधा बड़ा हो जाए, तो बीच-बीच में उसमें राख का छिड़काव करें। राख को सीधे भी छिड़क सकते हैं, और अगर कीड़ों का प्रकोप ज्यादा हो, तो आप इसे पानी में मिलाकर स्प्रे भी कर सकते हैं।

इस तेल से भी मिलता है अच्छा रिजल्ट

अगर आपके पास लकड़ी या उपले की राख नहीं है और शहर में रहते हैं, तो बैगन में नीम तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी एक जैविक तरीका है। बीच-बीच में नीम तेल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें, जिससे कीड़े नहीं लगेंगे। मात्रा की बात करें, तो 1 लीटर पानी में 2 से 3 मिलीलीटर नीम का तेल मिलाएँ (बहुत ज्यादा नहीं मिलाना है) और फिर इसका छिड़काव करें।

यह भी पढ़े- किसानों को फ्री बांटा जा रहा तोरिया का बीज, 1 अगस्त से लिया जा रहा आवेदन, जानिए कितना मिलेगा बीज

Leave a Comment