किचन, बेडरूम, बाथरूम जैसी कई अन्य जगहों पर कॉकरोच का आतंक बहुत फैला हुआ होता है जिस कारण बीमारियां भी होने का खरता होता है क्योकि कॉकरोच खाने पीने की चीजों में भी आ जाते है जिससे बीमारियां ज्यादा होती है। कॉकरोच को घर से भगाने का ये घरेलू नुस्खा बहुत लाभकारी और असरदार साबित होता है तो चलिए जानते है कौन सा नुस्खा है।
कॉकरोच का आतंक होगा अब खत्म
अक्सर लोग अपने घरों में कॉकरोच के आतंक से बहुत ज्यादा परेशान हो जाते है और समय पर कॉकरोच नियंत्रण के उपाय न करने की वजह से कॉकरोचो की संख्या बढ़ी हो जाती है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी आसान टिप्स के बारे में बता रहे है जो कॉकरोचो से छुटकारा पाने के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है ये टिप्स को अपना कर आप कॉकरोचो को अपने घर से चुटकियों में भगा सकते है। कई लोग कॉकरोच को भागने के लिए केमिकल दवा के स्प्रे का छिड़काव करना करते है लेकिन केमिकल दवा का प्रभाव सिर्फ कुछ समय तक के लिए ही होता है। असर खत्म होने के बाद कॉकरोचो फिर दोबारा आ जाते है।

अपनाएं ये HOME REMEDY
कॉकरोचो के आतंक से परेशान लोग बोरेक्स पाउड, नमक और नींबू के रस के घोल का छिड़काव कर सकते है। ये घोल एक बेहद कारगर और प्रभावशाली है। नींबू की महक कॉकरोचो को अपनी और आकर्षित करती है जैसे ही कॉकरोच घोल के पास आते है उनके शरीर पर बोरेक्स पाउड चिपक जाता है और कुछ ही समय में उन्हें खत्म कर देता है। इसके अलावा आप बेकिंग सोडा और चीनी का इस्तेमाल भी कर सकते है। चीनी से कॉकरोच आकर्षित होते है और बेकिंग सोडा का सेवन करते ही मर जाते है।
कैसे करें छिड़काव
कॉकरोचो को भगाने के लिए बोरेक्स पाउड, नमक और नींबू के रस का उपयोग करने के लिए एक लीटर पानी में तीन से चार स्पून बोरेक्स पाउडर, दो चम्मच नमक और एक चम्मच नींबू के रस को मिलाकर घोल बना लेना है फिर इस घोल को एक स्प्रे बोतल में भरकर जहां कॉकरोच ज्यादा आते है वहां स्प्रे करना है इसका स्प्रे 3 से 4 दिन लगातार करना है ऐसा करने से कॉकरोच हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे। इसके अलावा आप बेकिंग सोडा और चीनी का मिश्रण तैयार करके घर के कोने कोने में छिड़क सकते है इसके छिड़काव से भी कॉकरोच घर से कोसों दूर रहते है।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद