गेहूं की सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली वैरायटी, अक्टूबर- नवंबर में बोएं प्रति हेक्टेयर 85 क्विंटल से भी ज्यादा उपज पाएं, जाने खासियत

On: Thursday, October 23, 2025 10:00 AM
गेहूं की सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली वैरायटी, अक्टूबर- नवंबर में बोएं प्रति हेक्टेयर 85 क्विंटल से भी ज्यादा उपज पाएं, जाने खासियत

गेहूं की ये वैरायटी बहुत ज्यादा उत्कृष्ट गुणवत्ता वाली उपज देने के लिए जानी जाती है। ये रोगों के प्रति प्रतिरोधक क्षमता रखने वाली होती है तो चलिए जानते है कौन सी वैरायटी है।

गेहूं की सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली वैरायटी

गेहूं की खेती का सीजन आ गया जा गेहूं की बुवाई के लिए खेत तैयार होना शुरू हो गए है इसकी खेती में सबसे महत्वपूर्ण कार्य उत्तम किस्म के बीज का चयन करना होता है। किसानों को गेहूं की बुवाई के लिए सबसे अच्छी क्वालिटी वाली ये किस्म को चुनना चाहिए ये किस्म न केवल ज्यादा पैदावार देती है बल्कि उत्कृष्ट रोग प्रतिरोधक क्षमता और अच्छी चपाती गुणवत्ता के लिए जानी जाती है। ये किस्म पीला, काला रतुआ और भूरा रतुआ रोग के प्रतिरोधक होती है इसका उपयोग कई चीजों को बनाने में किया जाता है गेहूं की इस वैरायटी का नाम WH 1270 है ये गेहूं की एक उन्नत किस्म है। इसमें प्रोटीन का उच्च स्रोत होता है।

गेहूं की WH 1270 किस्म

गेहूं की WH 1270 किस्म की बुवाई का सबसे अच्छा समय अक्टूबर का अंतिम सप्ताह से नवंबर का पहला सप्ताह है। इस बीच इसकी बुवाई कर देना चाहिए जिससे गेहूं की उपज जबरदस्त प्राप्त होती है। इसकी खेती के लिए उचित जल धारण क्षमता वाली भारी और उपजाऊ जमीन सबसे अच्छी होती है। प्रति हेक्टेयर बुवाई के लिए 100 किलोग्राम बीज पर्याप्त होते है। इसकी खेती में पंक्तियों के बीच 20 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए और इसकी खेती में 5 से 6 सिंचाई की आवश्यकता होती है। बुवाई के बाद गेहूं की WH 1270 किस्म की फसल लगभग 120 से 156 दिनों में पक जाती है।

गेहूं की WH 1270 किस्म की उपज

गेहूं की WH 1270 किस्म की उपज बहुत जबरदस्त देखने को प्राप्त होती है ये किस्म अपनी विशेष गुणवत्ता के कारण मार्केट में बहुत जल्दी बिकती है और अच्छे दाम प्राप्त करती है। एक हेक्टेयर में गेहूं की WH 1270 किस्म की खेती करने से लगभग 85 क्विंटल तक उत्पादन मिलता है। इसकी अधिकता उपज 91.5 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक जा सकती है। आप इसकी खेती से लाखों की कमाई आराम से कर सकते है। गेहूं की WH 1270 किस्म की खेती किसानों को जरूर करना चाहिए।

ये भी पढ़िए खेती से तगड़ा पैसा छापने के लिए लगाएं ये औषधीय फसल, मार्केट में बिकती है महंगी किसान बनेंगे लखपति, जाने विशेषता