किसान भाइयों, रबी सीजन में गेहूँ की सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली वैरायटी की तलाश में हैं तो चलिए, एक ऐसी ही वेराइटी की जानकारी देते हैं।
गेहूँ के ज्यादा उत्पादन देने वाली वैरायटी
गेहूँ की फसल से ज्यादा उत्पादन लेने के लिए किसानों को बढ़िया वैरायटी का चयन करना पड़ता है। बढ़िया वैरायटी पर ही निर्भर होता है कि उत्पादन अधिक मिलेगा। अगर अच्छी वैरायटी नहीं रहेगी, तो चाहे कितना भी खाद दें, पानी समय पर दें, उत्पादन अधिक नहीं मिलेगा। इसलिए यहाँ पर हम गेहूँ की टॉप वैरायटी की जानकारी देने जा रहे हैं। कुछ किसानों ने बताया कि उन्होंने पिछले साल ही सभी वैरायटी अपने खेतों में लगाई थीं, जिसमें से उन्हें श्रीराम सुपर 5-SR-05 से सबसे अधिक उत्पादन मिला था। तो आइये आपको बताते हैं इस वैरायटी की क्या विशेषताएँ हैं, क्यों इसका चयन करना चाहिए, इसके फायदे क्या हैं।
इस वैरायटी को लगाने के फायदे
- श्रीराम सुपर 5-SR-05 की खासियत बहुत ज्यादा है, जिसकी वजह से किसानों को इसका चयन करना चाहिए।
- यह गर्म हवा से नुकसान नहीं होता है।
- इसकी ऊँचाई भी कम होती है, जिससे यह जल्दी नहीं गिरती है — क्योंकि हवा चलने से फसल गिर जाती है, यह समस्या इसमें नहीं आएगी।
- इसकी जड़े गहरी होती हैं और भुटान कल ज्यादा होते हैं, जिससे किसानों को उत्पादन अधिक मिलता है।
- यह वैरायटी गेहूँ में लगने वाली दो मुख्य रोगों के प्रति सहनशील है। जैसा कि आप जानते हैं, गेहूँ में पीला रतुवा और भूरा रतुवा रोग लग जाता है, तो यह वैरायटी उसके प्रति सहनशील है।

बीज प्रति एकड़ कितना लें
अगर किसान गेंहू की अगेती बुवाई कर रहे हैं तो 40 किलो प्रति एकड़ ले सकते हैं। लेकिन अगर थोड़ा सा रुक कर, कुछ समय बाद लेट में बुवाई कर रहे हैं, तो 20% मात्रा बढ़ा देंगे तो अच्छा होगा। किसानों ने बताया कि श्रीराम सुपर 5-SR-05 वैरायटी पिछले साल से ज्यादा उत्पादक किसानों को देने में मददगार साबित हो सकती है।
लेकिन ध्यान दें किसान भाइयों को अपने क्षेत्र को ध्यान में रखते हुए वैरायटी का चयन करना चाहिए। हमारे देश में अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग तरह की मिट्टी और जलवायु पाई जाती है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद











