पपीता की खेती से बंपर उत्पादन लेकर तगड़ी कमाई की जा सकती है। आइए जानते हैं पपीता की खेती के लिए एक शानदार वैरायटी के बारे में।
पपीता की खेती
पपीता की खेती में किसानों को पारंपरिक फसलों की तुलना में अधिक फायदा होता है। इसकी खेती करके किसान एक एकड़ जमीन से ही लाखों रुपये की आमदनी प्राप्त कर सकते हैं। यहा आपको बताएंगे कि कौन-सी वैरायटी सबसे बढ़िया है, एक एकड़ में कितने पौधे लगाए जा सकते हैं, उसकी कीमत क्या होगी, और बाजार में इसकी कितनी मांग है। जैसा कि आप जानते हैं, पपीता सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसलिए इसकी खेती किसानों के लिए लाभदायक है। मंडियों में इसकी हमेशा अच्छी मांग बनी रहती है। बस सही समय पर सही वैरायटी का चयन करना जरूरी होता है।
पपीता की वैरायटी
यहां जिस पपीता की वैरायटी की बात हो रही है, उसका नाम रेड लेडी 786 (Red Lady 786) है। इसके फल बड़े होते हैं और परिवहन के लिए यह वैरायटी बेहद उपयुक्त मानी जाती है। दूर-दूर तक मंडियों में भेजने के लिए किसान इसकी खेती कर सकते हैं। इस वैरायटी से अच्छा-खासा उत्पादन मिलता है, एक पौधे से लगभग 1.5 क्विंटल तक फल प्राप्त किए जा सकते हैं। शुरुआती तौर पर एक पौधे से 80 से 90 किलो तक उत्पादन मिल जाता है।

रेड लेडी 786 पपीते का गूदा लाल और छिलका मोटा होता है, इसलिए यह परिवहन में आसानी से खराब नहीं होता। इसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अधिक होती है। यह तैरायी रोपण के बाद चार से आठ महीने के भीतर तैयार हो जाती है। किसान इसे कच्चे और पके दोनों रूप में बेच सकते हैं। इस वैरायटी के पपीते की बाजार में कीमत लगभग ₹30 प्रति किलो तक मिल जाती है।
एक एकड़ में पपीता के कितने पौधे लगेंगे
अगर किसान पपीता की यह वैरायटी खेत में लगाते हैं, तो एक एकड़ में लगभग 800 पौधे लगाए जा सकते हैं। इसके लिए बढ़िया नर्सरी से पौधे लेकर रोपाई करनी चाहिए। अगर पौधे अच्छी तरह तैयार हो जाएं और उत्पादन सही मिले, तो किसान एक एकड़ से ₹10 लाख से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। हालांकि कुछ पौधे खराब हो जाएं या फल की गुणवत्ता थोड़ी घट जाए, तब भी किसानों को ₹5 से ₹8 लाख रुपये तक की शुद्ध कमाई, खर्च निकालने के बाद हो सकती है। लेकिन इसके लिए मंडी अच्छी किसान के पास होनी चाहिए।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













