MP के किसानों के लिए खुशखबरी है। किसानों के हित में सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब खेत में हाई टेंशन टावर लगने पर किसानों को 200% मुआवजा मिलेगा।
MP के किसानों को हाई टेंशनटावर और लाइन पर मुआवजा
मध्य प्रदेश के किसानों को खेतों में हाईटेंशन टॉवर लगने पर, या फिर खेत के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजरने पर पहले से अधिक मुआवजा मिलेगा। इससे किसानों को अधिक फायदा होगा। आपको बता दें कि मुआवजे में 115% की बढ़ोतरी की गई है, जिससे किसानों को पहले से कई गुना ज्यादा लाभ होगा। यह मध्य प्रदेश सरकार का किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय है।
खेत में हाई टेंशन टावर लगने पर 200% मुआवजा
MP के किसानों के खेतों में अब अगर हाई टेंशन टावर लगता है, तो उन्हें 200% मुआवजा मिलेगा। पहले कलेक्टर गाइडलाइन का सिर्फ 85% ही मुआवजा किसानों को मिलता था, लेकिन अब इसमें बढ़ोतरी हो गई है। इससे किसानों को ट्रांसमिशन टावर की वजह से अधिक मुआवजा मिलेगा।

खेत से बिजली लाइन गुजरने पर 30% मुआवजा
किसानों को यह भी खुशखबरी मिली है कि अगर उनके खेत से हाई टेंशन लाइन गुजरती है, यानी बिजली लाइन के नीचे अगर किसान की जमीन आती है, तो कलेक्टर गाइडलाइन का 30% मुआवजा उन्हें मिलेगा। इस तरह हाई टेंशन लाइन के नीचे वाली जमीनों के किसानों को नुकसान नहीं होगा। पहले से अधिक उन्हें फायदा मिलेगा।
कैबिनेट ने मुआवजा राशि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिससे किसानों को कोई घाटा नहीं होगा। दरअसल, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में एक कैबिनेट मीटिंग हुई, जिसमें किसानों के हित में एक फैसले सहित कई अहम फैसले लिए गए।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













