Gardening tips: गुड़हल के पौधे में साल के 365 दिन खिलेंगे अंधाधुन फूल, बस पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज और पाएं अनगिनत फूल, जाने नाम

On: Friday, June 27, 2025 1:00 PM
Gardening tips: गुड़हल के पौधे में साल के 365 दिन खिलेंगे अंधाधुन फूल, बस पौधे में एक चम्मच डालें ये चीज और पाएं अनगिनत फूल, जाने नाम

गुड़हल के पौधे में फूलों की उपज बढ़ाने के लिए ये खाद बहुत असरदार और लाभकारी साबित होती है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सी खाद है।

गुड़हल के पौधे में 365 दिन खिलेंगे अंधाधुन फूल

गुड़हल एक बहुत खूबसूरत फूल का पौधा है इस पौधे को घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है इसके फूल देवी माँ को बहुत प्रिय है आज हम आपको गुड़हल के पौधे में फूलों की उपज को बढ़ाने के लिए एक ऐसी खाद के बारे में बता रहे है जो पौधे के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है ये एक प्राकृतिक खाद है जो पौधे को भरपूर पोषण देती है। ये खाद आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगी इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्व होते है जो पौधे की ग्रोथ को भी बढ़ावा देते है तो चलिए इसके बारे में अच्छे से जानते है।

यह भी पढ़े Gardening tips: अपराजिता की बेल में खिलेंगे अंधाधुन फूल, किचन में रखी ये चीज बस पौधे में डालें और देखें अनगिनत शंकपुष्पी फूल, जाने नाम

गुड़हल के पौधे में डालें ये चीज

गुड़हल के पौधे में डालने के लिए हम आपको सीवीड खाद के बारे में बता रहे है सीवीड खाद एक प्राकृतिक उर्वरक है जो पौधे के विकास और फूलों को बढ़ावा देने में मदद करता है। सीवीड खाद में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, मेग्नेशियम और अन्य सूक्ष्म पोषक तत्व होते है जो गुड़हल के पौधे के विकास के लिए बहुत आवश्यक होते है। ये पौधे में फूलों की संख्या को बढ़ाते है जिससे आपका गुड़हल का पौधा अधिक सुंदर और आकर्षक बनता है। सीवीड खाद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल भी गुण होते है जो पौधे को रोगों और कीड़ों से बचाते है और उसे स्वस्थ रखते है। गुड़हल के पौधे में सीवीड खाद का उपयोग जरूर करना चाहिए।

कैसे करें उपयोग

गुड़हल के पौधे में सीवीड खाद का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और लाभकारी साबित होता है इसका उपयोग करने के लिए 1 चम्मच सीवीड खाद को एक लीटर पानी में मिलाकर गुड़हल के पौधे की मिट्टी में डालना है ऐसा करने से पौधे को महत्वपूर्ण पोषक तत्व प्राप्त होंगे जिससे पौधे में फूल खूब अधिक मात्रा में आएंगे। इसका उपयोग महीने में 2 बार पौधे में कर सकते है। सीवीड खाद मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करता है जिससे जड़ों को बेहतर तरीके से पोषक तत्वों को अवशोषित करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: तुलसी के पौधे में डालें ये 3 चमत्कारी चीज, दिन दूनी रात चौगुनी होगी पौधे की ग्रोथ, जाने पौधे को घना बनाने का राज



Leave a Comment