Herbicide for Soybean: सोयाबीन के किसान इस दवा का करें छिड़काव, नहीं तो खरपतवार खा लेगी 70% तक उत्पादन

सोयाबीन की खेती करने वाले किसान खरपतवार से परेशान है तो चलिए आपको बताते हैं इससे कैसे फसल को बचाएं-

सोयाबीन की फसल को खरपतवार से नुकसान

सोयाबीन की फसल को खरपतवार से बहुत ज्यादा नुकसान होता है उपज में 25 से 70% तक कमी देखने को मिल सकती है। इसीलिए किसानों को समय पर खरपतवारों की समस्या से छुटकारा प्राप्त कर लेना चाहिए। जिसके लिए शाकनाशी का इस्तेमाल कर सकते हैं, अगर आपके खेत में दूदी-काचरी या फिर किसी भी तरह का खरपतवार है तो चलिए आपको बताते हैं इससे कैसे छुटकारा पाएं, कौन सी दवा का छिड़काव करें।

सोयाबीन में दूदी-काचरी खरपतवार

सोयाबीन के किसान अगर दूदी-काचरी खरपतवार को खेत से खत्म करना चाहते है तो इसके लिए यहां पर शाकनाशी की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल बरसात के बाद करेंगे। 15 से 25 दिन के अंतराल में इसका छिड़काव कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर खरपतवार छोटी है तभी फायदा करेगा। बहुत बड़ी हो गई है, फैल गई है तो नियंत्रित करने में दिक्कत आ सकती है। नीचे लिखिए तीन बिंदुओं के अनुसार तीन खरपतवार नाशकों के बारे में जाने जिन्हें दूदी-काचरी खरपतवार के लिए इस्तेमाल किया जाता है-

  • “परस्यूट” नामक एक शाकनाशी उत्पाद है। इसमें सक्रिय घटक इमाजेथापायर है, जिसकी सांद्रता 10% एसएल (घुलनशील द्रव) है। इसका इस्तेमाल 400 मिली प्रति एकड़ है। कर सकते है। यह सोयाबीन, मूंगफली और अन्य फलियों जैसी फसलों में विभिन्न खरपतवारों को नियंत्रित करने के काम आती है।

यह भी पढ़े-Subsidy on tractor: किसानों को अनोखा ट्रैक्टर खरीदने के लिए 1.5 लाख रुपए दे रही सरकार, 1 एकड़ में ₹300 में कर देता है जुताई

  • क्लोबेन शाकनाशी भी अच्छा विकल्प है। पश्च-उद्भव शाकनाशी है। इससे चौड़ी पत्ती वाले खरपतवारों और सेज को खत्म कर सकते है। इसका सक्रिय घटक क्लोरिम्यूरोन एथिल 25% WP है। सोयाबीन के किसान इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसके आलावा किसान यूपीएल आइरिस का इस्तेमाल भी कर सकते है। इसका इस्तेमाल फसल बोने के 15-20 दिनों के बाद कर सकते है।

किसान भाई अगर खेत में सभी तरह के खरपतवार है तो Chlorimuron Ethyl, 25% WP का इस्तेमाल 20-24 ग्राम प्रति एकड़ कर सकते है। साथ ही Haloxyfop-P-Methyl भी अच्छा विकल्प है। जो 200ml प्रति एकड़ इस्तेमाल होता है।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: अनार का पेड़ गचागच फलों से लद जाएगा, आधा चम्मच यह काली चीज पानी में मिलाकर डालें, और फिर देखें जादू होगा जादू

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment