गाजर घास और मोथा घास जमीन के लिए है कैंसर, जानिए इसे जड़ से सुखाने के लिए 2 खरपतवार नाशक, जिसके छिड़काव से 24 घंटे में दिखेगा असर

On: Monday, July 28, 2025 11:00 AM
खरपतवारनाशकों का छिड़काव

घर के आसपास या खेत में गाजर घास और मोथा घास है, तो आइए बताते हैं वो खरपतवार नाशक, जिसके छिड़काव से दोनों घास जड़ से सूख जाएँगी-

गाजर घास और मोथा घास के नुकसान

गाजर घास, जिसे कुछ इलाकों में गांजा और कांग्रेस घास भी कहा जाता है, यह न सिर्फ़ ज़मीन के लिए हानिकारक है, बल्कि इंसान की त्वचा पर भी असर छोड़ती है, खुजली जैसी कई तरह की समस्याएँ देखी जा सकती हैं, यह ज़मीन में तेज़ी से फैलती है और तेज़ी से बढ़ती है, यह पूरे खेत पर कब्ज़ा कर सकती है। वही मोथा घास ज़मीन के अंदर भी फैल जाती है, खेत में लगी मुख्य फसल नष्ट हो सकती है, इसके अलावा अगर घर के आसपास यह घास है, तो भी यह हानिकारक है, लेकिन आप खरपतवारनाशक का छिड़काव करके इस घास को सुखा सकते हैं।

यह भी पढ़े-MBA कर नौकरी नहीं खेत चुना, करोड़ो की हो रही कमाई, नई तकनीक से किसान पिता की आमदनी में किया इजाफा

2 खरपतवारनाशकों का छिड़काव

नीचे लिखे दो बिंदुओं के अनुसार दो खरपतवारनाशकों के नाम जानें, जिसमें पहले खरपतवार पर छिड़काव करने पर ऊपर का खरपतवार सूख जाएगा, लेकिन दूसरा स्प्रे करने पर यह जड़ से सूख जाएगा इसका मतलब है कि दोनों पर स्प्रे करना होगा-

Paraquat- पैराक्वाट एक गैर-चयनात्मक शाकनाशी है। इसे छिड़कने से 24 घंटे के भीतर घास ऊपर-ऊपर सूख जायेगी। इसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के खरपतवारों और घासों को नियंत्रित करने के लिए करते है। इसका इस्तेमाल विशिष्ट दिशा-निर्देशों और प्रतिबंधों के अधीन माना गया है।

Glyphosate- ग्लाइफोसेट एक गैर-चयनात्मक खरपतवारनाशक है, मतलब कि यह केवल विशिष्ट खरपतवारों के साथ-साथ अपने संपर्क में आने वाले सभी पौधों को नष्ट कर सकता है। इसे छिड़कने से खरपतवार की जड़ भी सूख जाती है।

यह भी पढ़े-2 एकड़ के जमीन से 10 लाख रुपए सालाना कमा रहे सरगुजा जिले के प्रगतिशील किसान, जाने इस चमत्कार का राज

Leave a Comment