हेवी काम या ढुलाई के वक्त आगे से उठ जाता है ट्रैक्टर, तो ये कारगर उपाय दिलाएगा एक्सीडेंट की झंझट से छुटकारा…

हेवी काम या ढुलाई के वक्त आगे से उठ जाता है ट्रैक्टर, तो ये कारगर उपाय दिलाएगा एक्सीडेंट की झंझट से छुटकारा…

हैवी बंपर का करें प्रयोग

कई किसानों को ट्रैक्टर चलाते समय ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में अधिक लोड या दबाव पड़ने के कारण उसके बंपर में अचानक उठाने की समस्या का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का सामना करना बेहद खतरनाक और गंभीर हो सकता है क्योंकि इसकी चपेट में ड्राइवर या अन्य लोग भी आ सकते हैं जिनसे उनका एक्सीडेंट हो सकता है और ड्राइवर को चोट लग सकती है। ट्रैक्टर को भी नुकसान पहुंच सकता है। यदि आपके ट्रैक्टर के साथ यह समस्या आती है तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए आपको बताएंगे कि आप कैसे ट्रैक्टर के पिछले हिस्से में अधिक वजन होने पर आगे से ना उठे और एक्सीडेंट होने से आप बच सके।

दोस्तों कुछ ट्रैक्टर कंपनियां अपनी कॉस्ट कटिंग के लिए इसकी फ्रंट बंपर को बिल्कुल हल्का कर देती है जिसके चलते हेवी काम या ढुलाई की वक्त ट्रैक्टर आगे से उसने की परेशानी बनी रहती है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप अपने ट्रैक्टर में हैवी बंपर का प्रयोग कर सकते हैं या फिर किसी वेल्डिंग दुकान में जाकर बंपर में एक्स्ट्रा वजन लगवा सकते हैं। इससे आपके ट्रैक्टर के आगे से उठने की समस्या दूर हो जाएगी और यह उपाय बहुत ही कारगर साबित होगा।

हेवी काम या ढुलाई के वक्त आगे से उठ जाता है ट्रैक्टर

यह भी पढ़ें Milk Production: बारिश के मौसम में गाय-भैंस देंगी ढेर सारा दूध, ऐसे करें चारे का बंदोबस्त 100% गारंटी के साथ काम करेगा ये रामबाण तरीका

फ्रन्ट एक्सल वेट

दोस्तों जेरी कैन वजन के अलावा आप फ्रंट एक्सल में भी वजन का प्रयोग कर सकते हैं। उसे आगे से उठने से बचा सकते हैं। ट्रैक्टर के एक्सेल पर आप एक्स्ट्रा वर्जिन वाली प्लेट को वर्ल्ड करवा ले। इससे वजन बढ़ जाएगा और आप जेरी कैन वजन में हैवी प्लेट्स लगी होती है। इससे भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक प्लेट का वजन 40 से 60 किलो तक का होता है। इससे भी आप अपने बंपर पर लगा सकते हैं जिससे ट्रैक्टर में लोड आ जाएगा और आप आसानी से काम कर पाएंगे और एक्सीडेंट जैसी गंभीर समस्या से बच पाएंगे।

फ्री में काम आएगा ये देसी जुगाड़

दोस्तों अब हम आपको जो देसी जुगाड़ बताने जा रहे हैं, इसमें आप ट्रैक्टर के बंपर पर बोरी या बड़े भारी पत्थर रखकर फ्री में 100 से 200 किलो वजन उठा सकते हैं जो एक आसान और बहुत ही मुफ्त जुगाड़ है। लेकिन इसकी सलाह जल्दी नहीं दी जाती क्योंकि इसमें गिरने का खतरा बना रहता है। इसके अलावा आप अपने आसपास कई प्रकार के देसी जुगाड़ देखते ही होंगे, जिसका इस्तेमाल ट्रैक्टर को नुकसान से बचने के लिए भी आप कर सकते हैं, जिससे आपका ट्रैक्टर आगे से उठने की समस्या भी दूर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें jugaad Video: किसान भाई ने लगाया रामबाण जुगाड़, कम खर्च में बनाये ऐसे टूल्स जो मिनटों में कर देंगे 10 मजदूरों का काम तमाम…

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment