ये लिक्विड फर्टिलाइजर मोगरे के पौधे में फूलों की संख्या को बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी साबित होता है। इसमें कई पोषक तत्व के गुण होते है जो पौधे को हर तरह के पोषक तत्व प्रदान करते है तो चलिए विस्तार से जानते है कौन सा फर्टिलाइजर है।
मोगरा के पौधे में गुच्छों में आएगी कलियाँ
मोगरा एक खुशबूदार सफ़ेद फूल का खूबसूरत पौधा है अक्सर कई लोगों के मोगरे के पौधे में फूल आना कम हो जाते है आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों से बने फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है जो मोगरा के पौधे के लिए सबसे ज्यादा लाभकारी साबित होता है इस फर्टिलाइजर को आप अपने घर में रखी कुछ चीजों से आसानी से तैयार कर सकते है इसमें बहुत ज्यादा मात्रा में पोषक तत्व होते है जो पौधे को नुट्रिशन देने का काम करते है जिससे पौधे में फूलों की उपज दिन दूनी रात चौगुनी हो जाती है।

मोगरा के पौधे में डालें ये चीज
मोगरा के पौधे में डालने के लिए हम आपको केले के छिलके, नीम खली, अंडे के छिलके के पाउडर और फिटकरी से बने जैविक फर्टिलाइजर के बारे में बता रहे है केले के छिलके में भरपूर मात्रा में पोटेशियम कैल्शियम मेग्नेशियम होता है जो पोधे में कलियाँ बनाने में मदद करते है नीम खली मोगरा के पौधे के लिए एक जैविक कीटनाशक का काम करती है ये पौधे को कीट रोग से मुक्त रखती है अंडे के छिलके में कैल्शियम कार्बोनेट होता है जो पौधे की वृद्धि और विकास के लिए आवश्यक है। कैल्शियम कोशिका भित्तियों को मजबूत करता है फिटकरी मिट्टी के PH स्तर को संतुलित रखती है और पौधे को विभिन्न रोगों से बचाती है। मोगरा के पौधे इन में सभी चीजों से तैयार लिक्विड फर्टिलाइजर का उपयोग जरूर करना चाहिए।
कैसे करें उपयोग
मोगरा के पौधे में केले के छिलके, नीम खली, अंडे के छिलके के पाउडर और फिटकरी से बने जैविक फर्टिलाइजर का उपयोग बहुत ज्यादा उपयोगी और गुणकारी साबित होता है इसको तैयार करने के लिए एक लीटर पानी में 2 केले के छिलके 1 चम्मच नीम खली, 2 चम्मच अंडे के छिलके का पाउडर और एक फिटकरी के टुकड़े को डालकर 12 घंटे के लिए छोड़ देना है फिर मोगरे के पौधे की मिट्टी में चारों तरफ 4 होल बनाना है इसके बाद तैयार किये घोल को छानकर उसने 2 लीटर पानी और मिला कर चारों होल में डालना है ऐसा करने से पौधे की जड़ों तक इसके फायदे आसानी से पहुंचेंगे जिससे पौधे में फूल गुच्छों में आएंगे।