हरी मिर्च की सही किस्मो का चुनाव बढ़ाएगा उत्पादन के साथ कमाई, जाने इन किस्मो के नाम

On: Friday, June 13, 2025 1:24 PM

आज के समय में हरी मिर्चियों की डिमांड साल भर रहती है। अधिकतर किसान मार्केट में इसकी डिमांड होने की वजह से इसकी खेती बहुत बड़ी मात्रा में करते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ खास किस्मो के बारे में बताएंगे जो आपके मुनाफे को डबल कर देगी।

सिजेंटा हॉट एचपीएच 5531

सिजेंटा हॉट एक ऐसी हरी मिर्च की किस्म है जो किसानों को मुनाफा दिलाने में सबसे आगे रहती है। इस किस्म से उपज डबल मिलती है साथ ही इससे केवल एक हेक्टेयर जमीन में 90 से 140 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। इस किस्म से किसानों को अच्छा फायदा होगा।

यह भी पढ़े: जून जुलाई में इस फसल से केवल 60 दिनों में किसान बन जाएंगे लखपति, खुल जाएंगे किस्मत के द्वार

वीएनआर रानी 332 एफ 1 हाइब्रिड

हरी मिर्च की यह किस्म में दिखने में बेहद आकर्षक और पैदावार में अव्वल दर्जे की है। हरी मिर्च की किस्म की खेती खरीफ और रबी दोनों सीजन में की जा सकती है साथ ही यह मार्केट में डिमांडिंग होने की वजह से किसानों के लिए फायदेमंद ऑप्शन साबित होगी। इसकी खेती से किसानों को केवल 45 से 50 दिन में 80 से 150 क्विंटल उत्पादन प्राप्त होगा।

माहीको तेज 4

हरी मिर्च की इस किस्म को मसाले के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी वजह से इसकी कीमत बहुत अच्छी मिलती है। इसका स्वाद बहुत तेज होता है जिसकी वजह से इसकी मार्केट में मसाले तैयार करने के लिए खूब ज्यादा डिमांड रहती है। इसकी खेती से केवल एक हेक्टेयर जमीन में 90 से 160 क्विंटल तक का उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है। जिससे किसानों को जबरदस्त मुनाफा मिलेगा।

यह भी पढ़े: आज फिर सोयाबीन के भाव में तेजी का जबरदस्त तहलका, जाने 12 जून 2025 के ताजा मंडी के भाव

Leave a Comment