79वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने किसानों और पशुपालकों के लिए किया बड़ा ऐलान, खुद को मजबूत बनाने का दिया संदेश

On: Friday, August 15, 2025 10:26 AM
किसानों और पशुपालकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किसानों के हित में कई बातें की गईं। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

79वां स्वतंत्रता दिवस

किसानों और पशुपालकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज 15 अगस्त 2025 को दिल्ली के लाल किले से 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों और पशुपालकों के हित में कई बड़े वादे किए तथा उनकी चर्चा की।

उन्होंने कहा कि वे किसानों और पशुपालकों के साथ खड़े हैं। अगर किसी तरह का नियम, नीति या कानून किसानों या पशुपालकों के खिलाफ आता है, तो वे दीवार बनकर खड़े होंगे और उनके हित की रक्षा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों में, “अगर कोई नीति भारत के किसानों और पशुपालकों के खिलाफ है, तो मोदी दीवार की तरह खड़े होंगे।”

किसान और पशुपालक खुद को करें मजबूत

दरअसल, यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिका के भारत पर दबाव के बाद ऐसा बयान आया है। अमेरिका ने भारत के माल पर 25% अधिक टैक्स भी लगा दिया है, क्योंकि भारत ने रूस से खरीदारी की है। इसी वजह से यह कदम उठाया गया है।

प्रधानमंत्री ने भाषण के दौरान कहा कि दुनिया आर्थिक विकास की तरफ बढ़ रही है, लेकिन हमें किसी की लाइन छोटी करने की बजाय अपनी लाइन लंबी करने पर काम करना होगा। नहीं तो समय बर्बाद हो सकता है। इसलिए इस महत्वपूर्ण समय का इस्तेमाल खुद को मजबूत करने के लिए करना चाहिए।

यह भी पढ़े- किसानों को 12 हजार रु हर साल मिलता है, इन योजनाओं के तहत 4 महीने में आता है खाते में पैसा, जानिए किसानों के लिए सरकारी योजना

भारत और अमेरिका के बीच समझौता

भारत और अमेरिका के बीच एक समझौते की बात हो रही है, जो अक्टूबर-नवंबर 2025 तक हो सकता है। बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच इस साल मार्च में व्यापार समझौते पर बातचीत शुरू हुई थी।

अमेरिका के कृषि और डेयरी सेक्टर को भारत में खोलने की मांग को लेकर भारत ने अपने हितों की बात रखी है, क्योंकि इस सेक्टर में करोड़ों भारतीयों की आजीविका जुड़ी हुई है। भारत सरकार का कहना है कि वह निर्यातकों, किसानों और उद्योगों के से राय लेकर काम कर रही है, ताकि उनकी रक्षा की जा सके और उनकी आमदनी में वृद्धि हो।

यह भी पढ़े- मछली पालक खरीदें नई नाव, 40 हजार रु दे रही सरकार, मत्स्य पालन विभाग में हुई योजनाओं की बौछार, मिलेगा पैसा ही पैसा

Leave a Comment