Hair fertilizer: बाल से बच्चे बना रहे सबसे अच्छी खाद, सैलून से लाते है बाल, जानिये किसान फ्री में बालों से खाद कैसे बनाये

Hair fertilizer: बाल से बच्चे बना रहे सबसे अच्छी खाद, सैलून से लाते है बाल, जानिये किसान फ्री में बालों से खाद कैसे बनाये।

बाल से बच्चे बना रहे सबसे अच्छी खाद

बाल से कुछ बच्चे बहुत बढ़िया खाद बना रहे हैं। इस खाद को बनाने में ₹1 भी खर्च नहीं होगा। इसीलिए हम किसानों के लिए इस खाद की जानकारी लेकर आए हैं। यह एक तरह से जैविक खाद होगी। फसलों को पेड़ों को पोषण देने के लिए किसान भाई कई तरह की की खाद का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाली केमिकल वाली खाद पैदावार भले बढ़ा देती है लेकिन उससे मिट्टी और इंसान दोनों को नुकसान होता है। इसीलिए आज हम आपके बाल से बनी जैविक खाद की जानकारी देने जा रहे हैं। जिसमें बढ़िया मात्रा में नाइट्रोजन, केराटिन होता है तो चलिए बताते हैं यह बच्चे कौन है और कैसे बाल इकट्ठा करते हैं और आप किसान भाई कैसे बाल से खाद बना सकते हैं बहुत आसानी से।

सैलून से लाते है बाल

दरअसल हम श्री शंकर अकैडमी के बच्चों की बात कर रहे हैं। यहां पर एक स्टूडेंट है जिनका नाम आराध्य मेहता है। यह 9वीं कक्षा की छात्र है और बहुत अच्छा काम कर रही हैं। आपको बता दे कि यह सैलून से बाल इकट्ठा करती हैं और अपने दोस्तों के साथ मिलकर उन बालों से खाद बनाती है। इस अकैडमी के शिक्षक का भी कहना है कि सैलून से हर दिन जो बाल बाहर फेंके जाते हैं उन्हें गाय खाती है तो उसको नुकसान होता है। बाथरूम में अगर यह बाल जाते हैं तो नाली बंद हो जाती है। इसके अलावा आपको बता दे की पन्नी में भरकर अगर दुकानदार बाल फेंक देते हैं तो इससे मीथेन गैस निकलती है।

इस तरह बाल अगर ऐसे फेंक दिया जाए तो बहुत ही नुकसान होता है। इसलिए इसका रिसायकिल करें या फिर आप इससे खाद बना ले तो चलिए अब हम बताते हैं कि हमारे किसान भाई कैसे इससे खाद को बना सकते हैं।

यह भी पढ़े-Gardening tips: मनी प्लांट में बस ये फ्री की जादुई चीज डालें, हरी-भरी-बड़ी पत्तियों से भर जाएगा गमला, पत्ती पीली भी नहीं होगी

जानिये किसान फ्री में बालों से खाद कैसे बनाये

बाल से खाद बनाने के लिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जाने क्या प्रक्रिया है।

  • सबसे पहले आपको जमीन में एक गड्ढा खोद लेना है।
  • उसके बाद उसमें सूखी घास डालनी है।
  • फिर रसोई से निकले फल-सब्जी के छिलके उसमें डाल दीजिए।
  • इसके बाद तीसरी परत सूखी पत्तियां डालनी है।
  • चौथी परत में आपको कटे हुए बाल डालने हैं, जी हां बाल को छोटे-छोटे टुकड़ों में कैंची से काटकर डाल देना है।
  • इसके बाद मिट्टी से गड्ढे को ढक देना है।
  • बता दे की बाल से खाद बनने में एक ठीक-ठाक लंबा समय लगता है।
  • यहां पर मात्रा की बात करें तो 1 किलो बाल अगर आप ले रहे हैं तो उसमें तीन किलो जैविक चीज डालनी है।

इस तरह आप देख सकते हैं यहां पर घर में पड़ी चीजों से ही खाद तैयार हो रही है। इसे आप सामान्य खाद की तरह ही मिट्टी में मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-  Gardening tips: गुड़हल के पौधे में बस 1 चम्मच डाल दें ये जादुई चीज, पौधे में हर तरफ फूल ही फूल नजर आएंगे, सर्दियों में फूलों से सजेगा घर

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद