गुलाब के पौधे में आधा चम्मच चायपत्ती का जादू देख सन्न रह जाएंगे आप, सैकड़ों फूलों से भरेगा पौधा, इस तरीके से करें यह काम

On: Friday, October 25, 2024 9:00 PM
गुलाब के पौधे में आधा चम्मच चायपत्ती का जादू

गुलाब के पौधे में आधा चम्मच चायपत्ती का जादू देख सन्न रह जाएंगे आप, सैकड़ों फूलों से भरेगा पौधा, इस तरीके से करें यह काम।

सैकड़ों फूलों से भरेगा गुलाब का पौधा

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको गुलाब के पौधे से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं। गुलाब बेहद खूबसूरत फूल होता है। कई वैरायटी कई रंग में आपको यह फूल मिल जाएगा। देसी गुलाबी रंग का फूल भी बेमिसाल खिलता है। आसानी से गुलाब के पौधे लग जाते हैं। अगर आपके गुलाब के पौधे में किसी तरह की समस्या आ रही है जिससे फूल नहीं आ रहे हैं तो आज हम आपको बहुत ही सरल और सस्ता उपाय बताने जा रहे हैं। चाय पत्ती हर घर की रसोई में मिल जाएगी और यहां पर सिर्फ आधा चम्मच चाय पत्ती का इस्तेमाल करना है। लेकिन इस्तेमाल का तरीका पता होना चाहिए तो चलिए अब इसके बारे में भी जान लेते हैं।

यह भी पढ़े- लागत एक फसल की मुनाफा दो फसल का, एक एकड़ से 10 लाख रु कमाने है तो खेती का ये मॉडल है जबरदस्त, जानिये किसानों की जुबानी

आधा चम्मच चायपत्ती करेगी जादू, ऐसे डालें

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए गुलाब के पौधे में चाय पत्ती का इस्तेमाल किस तरह किया जाता है।

  • इस्तेमाल करने का तरीका जानने से पहले हम यह समझ लेते हैं कि आखिर चाय पत्ती डालने का फायदा क्या है तो बता दे की चाय पत्ती अम्लीय होती है, जिसके कारण गुलाब में अधिक फूल आते हैं।
  • तब अगर आपने समय पर कटाई-छटाई की है नई शाखाएं आई हैं तो मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर दीजिए।
  • मिट्टी सूखने के बाद आपको आधा चम्मच चाय पत्ती लेना है और 1 लीटर पानी में मिलाकर रात भर रखना है।
  • फिर सुबह इस पानी को आपको पौधे की मिट्टी में डालना है।
  • फिर दोबारा जब तक मिट्टी ना सूखे आपको पौधे को पानी नहीं देना है।

इस तरह यहां पर आपको अभी तक का सबसे सरल और सस्ती खाद की जानकारी दी गई है। लेकिन इसके अलावा आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि समय पर पौधे की कटाई करनी चाहिए। तभी नई शाखाएं आएंगी और जो पुराने फूल है आप उनको तोड़ दीजिए। तभी नए फूल आएंगे। किसी तरह की फंगस दिखाई दे रही है तो वहां पर आपको चूने का पानी डालना चाहिए। इससे फंगस नहीं लगता है। इस तरह आपको पौधे का समय-समय पर ध्यान रखना होगा। तभी खाद का भी असर देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़े- Gardening Tips: सर्दियों में फूलों की बारिश होगी, इन 6 बातों का रखे ध्यान, गार्डनिंग में एक्सपर्ट हो जाएंगे आप

Leave a Comment