गुड़हल में सफेद कीड़े Mealybug का है अटैक ? जानें मिलीबग हटाने का घरेलु नुस्खा, हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा

गुड़हल में सफेद कीड़े Mealybug का है अटैक ? जानें मिलीबग हटाने का घरेलु नुस्खा, हमेशा के लिए मिल जाएगा छुटकारा।

गुड़हल में सफेद कीड़े Mealybug का है अटैक ?

गुड़हल का फूल बहुत ही ज्यादा सुंदर होता है। आपको गुड़हल के कई रंग में फूल दिख जाएंगे। गुड़हल के फूल औषधि गुन से भरे हुए हैं। आजकल इनका इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जाने लगा है। तब अगर आपने भी घर में गुड़हल का पौधा लगाया हुआ है तो मिलीबग की समस्या एक सामान्य समस्या बन गई है। जिसके बारे में आपको जरूर जानकारी होना चाहिए।

लेकिन जिन लोगों ने अभी तक गुड़हल का पौधा नहीं लगाया है बता दे कि इसे लगाना बहुत आसान है। बरसात में आप इसे आसानी से लगा सकते हैं। चलिए अब जानते हैं कि अगर गुड़हल में सफेद कीड़े मिलीबग आ रहे हैं तो इन्हें कैसे हटाया जाए। क्योंकि सफेद कीड़े आने के बाद चीटियां भी आने लगती हैं, इन कीड़ों को खाने के लिए और बगीचे में बहुत ज्यादा कीड़ों का आतंक हो जाता है।

यह भी पढ़े- बेरोजगारी का ठप्पा हटाके 55 दिन में 5 लाख कमाइए, बरसात में एक एकड़ में लगाइये ये फसल, मुंह-मांगी मिलती है कीमत

जानें मिलीबग हटाने का घरेलु नुस्खा

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर पर बने मिला बैग हटाने का घरेलू नुस्खा और इस्तेमाल करें

  • गुड़हल के फूल से मिलीबग हटाने के लिए यहां पर हम एक घोल तैयार करेंगे और उसे पौधे में छिड़केंगे।
  • इस घोल को बनाने के लिए हमें चावल लेना है और उसे पकाना होगा।
  • जिसमें चावल से तीन गुना आप पानी लेंगे और उसे पकाएंगे इसके बाद बढ़िया उबाल आने के बाद आप पानी को छानकर अलग कर लेंगे।
  • जितना चावल का पानी रहेगा उतना ही आप उसमें सामान्य पानी भी डालेंगे।
  • फिर उसमें एक चम्मच सर्फ (कपड़ा धोने वाला) भी डालेंगे।
  • यहां पर एक चम्मच सर्फ आपको 2 लीटर के मिश्रण में डालना है।
  • फिर इन सब चीजों को आप एक स्प्रे बोतल में भरकर अच्छे से मिलाकर जहां पर मिलीबग का अटैक है, सफेद कीड़े है, वहां पर बढ़िया तेज धार के साथ छिड़काव करेंगे। ताकि मिलीबग जो है वह तुरंत गिर जाए।
  • इस घोल से आपको बता दे कि मिलीबग खत्म हो जाते हैं। उनके अंडे भी खत्म हो जाते हैं।
  • इसे आप एक सप्ताह के अंतराल में दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं। जब तक आपको समस्या से छुटकारा ना मिले।
  • इसे सुबह या शाम के समय छिड़क सकते हैं और जब आपको मिलीबग की समस्या से छुटकारा मिल जाए तो साफ पानी से बढ़िया पौधे को धो दे।

यह भी पढ़े- 2 गायों से शुरु की डेयरी, आज 3 लाख हो रही कमाई, जानें सुशील चौधरी की सफलता की कहानी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद