Gardening Tips: गुड़हल में लगे सफेद कीड़े 2 सेकंड में गायब होंगे, ये फ्री का उपाय फूलों की संख्या बढ़ा देगा और पत्ती मुड़ने से बचाएगा।
गुड़हल में लगे सफेद कीड़े
गुड़हल में लगे सफेद कीड़े जिन्हें मिलीबग कहा जाता है। इनसे निपटने का उपाय आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यह चिपचिपे कीड़े देखने में बहुत ही ज्यादा बेकार और फूलों की संख्या को घटा देते हैं। पत्तियां इससे धीरे-धीरे मुड़ने लगती है। पौधे की सुंदरता बिल्कुल चली जाती है तो चलिए आज इसे भगाने का तरीका, घरेलू नुस्खा जानते हैं। जिससे 2 सेकंड में आपको रिजल्ट देखने को मिलने लगेगा। आपको बता दे कि यह जो सफेद कीड़े होते हैं अपने आप को सूर्य की रोशनी से बचाने के लिए सफेद लेयर ऊपर रखते हैं।
सफेद कीड़े खत्म करने का ये फ्री का उपाय
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए सफेद कीड़ों को खत्म करने के लिए कौन सा घोल बनाएं और इस्तेमाल कैसे करें।
- मिलीबग को हटाने के लिए आपको सबसे पहले पका हुआ दो चम्मच चावल लेना है।
- उसके बाद थोड़े से पानी में इन्हें भिगोकर 2 दिन के लिए रख देना है।
- फिर कपड़े या बड़ी छन्नी की मदद से चावल को छानकर अलग कर लेना है।
- इस पानी में आपको दो-तीन शैंपू की बूंदें डालकर अच्छे से मिलाना है।
- थोड़ा सा पानी उसमें और मिलाना है।
- फिर एक स्प्रे बोतल में इस मिश्रण को भरना है।
- उसके बाद सफेद कीड़ों के ऊपर तेजी से स्प्रे करना है। जिससे वह 2 सेकंड में गायब हो जाएंगे।
अगर आपके पौधे में अभी मिलीबग की शुरुआत हो रही है तो जहां पर इनका आक्रमण देखने को मिल रहा है उस हिस्से को काटकर तुरंत दूर फेंक दे। क्योंकि यह तेजी से फैलते हैं। अगर बहुत ज्यादा फैल चुके हैं तो आप इस घोल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको पौधा काटने की जरूरत नहीं है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद













