GST दर में कटौती होने से सीमेंट के भाव भी कट गए हैं। जिसमें बता दें कि अल्ट्राटेक सीमेंट भी अब पहले से सस्ता मिलेगा। तो चलिए जानें, एक बोरी सीमेंट कितने में मिलेगी।
घर बनाना हुआ सस्ता, सीमेंट पर GST हुई कम
घर बनाने के लिए सीमेंट की जरूरत पड़ती है। जिसमें अगर सीमेंट के भाव कम हो जाते हैं, तो घर बनाना कहीं हद तक कम खर्चीला हो जाता है। अगर आप घर बनाना चाहते हैं या किसी और काम से सीमेंट की खरीदी करना चाहते हैं, तो बता दें कि सीमेंट पहले से सस्ता मिलेगा, क्योंकि जीएसटी दर में कटौती की गई है।
पहले जो सीमेंट पर जीएसटी दर थी वह 28% थी, लेकिन अब 18% कर दी गई है, जिससे सीमेंट पर लगने वाली जीएसटी दर में 10% की कमी आई है। जो कि 22 सितंबर से लागू हो चुकी है। तो चलिए जानते हैं, कितना भाव घटा है।

सीमेंट का भाव कितने रुपए से गिरा
नई जीएसटी दर लागू होते ही अल्ट्राटेक सीमेंट, जो कि सीमेंट बनाने की एक दिग्गज कंपनी मानी जाती है, उन्होंने भी अपनी कंपनी के सीमेंट के भाव घटा दिए हैं। उन्होंने ₹50 कीमत में कटौती की है। जिसमें बताया कि पीपीसी सीमेंट की एक बोरी ₹550 की थी, अब यह सिर्फ ₹500 में मिलेगी। वहीं पीसीसी प्रीमियम एलपीसी सीमेंट की एक बोरी ₹600 की थी, अब ₹550 की मिलेगी। इस तरह से प्रति बोरी ₹50 की बचत होगी। इस तरह ग्रे सीमेंट और सफेद सीमेंट दोनों पर 18% जीएसटी लागू हो रही है, जिससे कीमत पहले से कम मिलेगी।
कस्टमर को तुरंत फायदे देने के निर्देश
बता दें कि अल्ट्राटेक कंपनी ने जीएसटी संशोधन को देखते ही 22 सितंबर से अपने कस्टमर को फायदा देने का सोचा। जिसमें उन्होंने सभी डीलर्स को यह निर्देश दिया कि कस्टमर को 22 सितंबर से फायदा मिलना चाहिए। उन्होंने 17 सितंबर को आए सर्कुलर में कहा कि कंपनी 21 सितंबर 2025 के बीच प्लांट में जितने भी सीमेंट के बैग जाएंगे, उनमें पुराना और संशोधित एमआरपी दोनों होगा। जिससे पुराना स्टॉक खत्म होते ही नई कीमत पर नया स्टॉक बनाया जाएगा। यानी कि पुराने स्टॉक पर भी नई कीमत के साथ कमी देखने को मिलेगी।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद