GST: किसानों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि खाद और कृषि यंत्र, जो खेती के लिए जरूरी होते हैं, उनके दाम घट सकते हैं। तो चलिए बताते हैं यह कैसे होगा।
किसानों के खर्च होंगे कम
खेत की तैयारी से लेकर फसल की कटाई तक किसानों को कई तरह के खर्च करने पड़ते हैं। इनमें खाद और कृषि यंत्रों पर होने वाले खर्च अब बच पाएंगे, क्योंकि कई चीजों पर लगी जीएसटी को घटाने पर विचार किया जा रहा है।
गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) काउंसिल ने खाद्य वस्तुओं, कृषि उपकरणों और खाद बनाने वाली चीजों पर लगने वाली जीएसटी में कमी करने का प्रस्ताव रखा है। इसमें कृषि मशीनरी, डीजल इंजन, खाद आदि चीजें पहले से कम दामों पर मिलेंगी। इससे किसान उनका उचित इस्तेमाल कर पाएंगे और खर्च भी घट जाएगा।
अगर खाद्द उत्पादन पर लगने वाला टैक्स कम होता है, तो बाजार में बढ़ती डिमांड से किसानों को फायदा ही होगा। इस तरह ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। तो चलिए आपको बताते हैं कितने प्रतिशत जीएसटी में कटौती हो सकती है।
कितने प्रतिशत GST घटाई जाएगी?
अगर यह प्रस्ताव मंजूर होता है तो किसानों को बड़ा फायदा होने वाला है। बता दें कि जीएसटी काउंसिल कृषि उपकरणों पर 12% जीएसटी को घटाकर 5% कर सकती है। इसके अलावा, खाद बनाने में जो चीजें इस्तेमाल होती हैं, जैसे – नाइट्रिक एसिड, सल्फ्यूरिक एसिड और अमोनिया, उन पर 18% जीएसटी है, जिसे घटाकर 5% किया जा सकता है। तब होगा किसानों को लाभ।
इतना ही नहीं, खेत की तैयारी करने में जिन मशीनों का इस्तेमाल होता है, जैसे- ट्रैक्टर उसके दाम भी घट सकते है। वहीं फिक्स्ड स्पीड डीजल इंजन, ड्रिप इरीगेशन नोजल्स, स्प्रिंकलर आदि, किसानों को पहले से सस्ते में मिलेंगे। इसके आलावा माइक्रो न्यूट्रिएंट्स पर जो 12% GST है, वह भी घटकर 5% हो सकती है।
साथ ही बताया जा रहा है कि काउंसिल ट्रैक्टर के टायर और ट्रैक्टर में इस्तेमाल होने वाले डीजल इंजन पर लगने वाले 18% जीएसटी को घटाकर 5% कर सकती है। इस तरह आप देख सकते हैं, खेती से जुड़े कई उत्पादों के दाम घटने की उम्मीद है, जिससे अंत में किसान भाइयों को फायदा होगा और फिर खेती का सौदा उनके लिए फायदे का साबित होगा।
हालांकि, गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) काउंसिल अभी इन पर विचार कर रही है। जैसे ही कोई निर्णय लिया जाएगा, हम आपको इसकी जानकारी जरूर पहुंचाएंगे।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद