ये खाद जेड प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए और पौधे में पोषक तत्व की पूर्ति करने के लिए बहुत उपयोगी होती है इसमें मौजूद तत्व पौधे को लंबे समय तत्व पोषण देने का कार्य करते है।
2 दिन में जेड प्लांट की ग्रोथ होगी डबल
जेड प्लांट जिसे कुछ लोग क्रसुला के नाम से भी जानते है ये एक खूबसूरत इनडोर और ऑउटडोर प्लांट है इसकी ग्रोथ बढ़ाने के लिए पौधे में कुछ पौष्टिक खाद देना आवश्यक होता है आज हम आपको इस प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कुछ खास चीजों के बारे में बता रहे है। ये आसानी से घर के आस पास ही उपलब्ध होती है बस आपको इनका उचित तरीके से उपयोग करते आना चाहिए। इसके अलावा जेड प्लांट की मिट्टी में ओवर वाटरिंग नहीं होने देना चाहिए ज्यादा पानी देने से जड़े सड़ने लगती है।

जेड प्लांट में डालें ये खाद
जेड प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने के लिए हम आपको पौधे में कैल्शियम नाइट्रेट, और गिलकी के छिलके की बनी खाद के बारे में बता रहे है। ये पौधे के लिए एक पौष्टिक और उत्कृष्ट खाद होती है क्योकि कैल्शियम नाइट्रेट कैल्शियम और नाइट्रोजन का एक उच्च सोर्स होता है। ये पौधे के तनों को मजबूत करते है और पत्तियों को हरा करते है। जिससे पत्तियां पीली होकर निचे नहीं गिरती है गिलकी के छिलके मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते है पौधे को मिनरल्स प्रदान करते है जिससे पौधे की ग्रोथ तेजी से होती है। गिलकी के छिलकों में फॉस्फोरस, मेग्नेशियम, फाइबर और पोटेशियम जैसे कई अन्य तत्व के गुण पाए जाते है जो पौधे के लिए जरुरी होते है।
इस्तेमाल करने का तरीका
जेड प्लांट में कैल्शियम नाइट्रेट और गिलकी के छिलके से बनी खाद का इस्तेमाल करने के लिए पहले पौधे की मिट्टी में 3 से 4 दाने कैल्शियम नाइट्रेट के डालना है इसके बाद एक छोटी मुट्ठी गिलकी के छिलकों को मिक्सर में पीस लेना है और 2 लीटर पानी में इस पेस्ट को आधे चम्मच चूने और आधे चम्मच कॉफी पाउडर के साथ डाल कर मिला लेना है और कुछ देर के लिए ढक कर छोड़ देना है फिर इस फर्टिलाइजर को एक कप में भर कर पौधे की मिट्टी में डालना है ध्यान रहे इस फर्टिलाइजर का उपयोग करने से पहले मिट्टी सुखी रहे। इसका इस्तेमाल महीने में 2 बार कर सकते है बचें हुए फर्टिलाइजर को आप बगीचे में लगे फल सब्जियों के पौधों में भी डाल सकते है।
.

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद