वाह-वाह! एक पौधे में आलू-टमाटर उगाकर डबल कमाई, Video में देखें आप भी शख्स का जुगाड़, जिसने घुमाया अच्छे-अच्छो का दिमाग

वाह-वाह! एक पौधे में आलू-टमाटर उगाकर डबल कमाई, Video में देखें आप भी शख्स का जुगाड़, जिसने घुमाया अच्छे-अच्छो का दिमाग। खेती-किसानी का शौक रखते है तो ये वीडियो आपके लिए। चलिए दिखाएँ एक पौधे में कैसे ऊपर निचे लदा है आलू और टमाटर।

वायरल वीडियो

आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हैं। जिनमें से कुछ वीडियो बड़े काम के होते हैं। जिससे कभी-कभी तो किसी की जिंदगी भी बदल जाती है। जी हां आपको बता दे कि आजकल कई ऐसे किसान है जो सोशल मीडिया और यूट्यूब के वीडियो देख कर खेती की नई-नई तरकीब में सीख रहे हैं, और अपनी आमदनी बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लगातार किसानों के मन को भा रहा है। जिसमें एक ही पौधे में आलू और टमाटर उगाया गया है। चलिए जानते हैं यह कैसे हुआ है और आपको हम वीडियो भी दिखाएंगे।

वाह-वाह! एक पौधे में आलू-टमाटर उगाकर डबल कमाई, Video में देखें आप भी शख्स का जुगाड़, जिसने घुमाया अच्छे-अच्छो का दिमाग

यह भी पढ़े- गर्मियों में फूलों से भरी रहेगी बगियाँ, लगाएं ये 6 फूल, देखते ही मन हो जाएगा खुश

एक पौधे में आलू-टमाटर उगाकर डबल कमाई

नीचे लगा वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शख्स बता रहे है कि कैसे एक ही पौधे से किसान डबल कमाई कर सकते हैं। जी हां क्योंकि एक ही पौधे में नीचे से आलू निकल रहा है और ऊपर टमाटर लगे हुए हैं। जिसमें 1.5 किलो आलू और 2 किलो टमाटर निकल रहा है। यानी कि एक साथ किसानों को दो-दो कमाई का जरिया मिल रहा है। इससे कम जमीन में ज्यादा फायदा है। चलिए वीडियो में दिखाते हैं कैसे वह शख्स यह सारी चीजे आपको पौधे के सामने बैठकर बता रहे है।

Video में देखें आप भी शख्स का जुगाड़

इस वीडियो को 4,05,329 लोगों ने पसंद किया है ,और बहुत सारे लोगों ने इसमें कमेंट भी किया है। जिसमें लोग डबल मजा प्लांट भी इसे कह रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसका नाम पोमैटो रख रहे हैं। कुछ लोग तो इसकी लोकेशन भी मांग रहे हैं। ताकि इसे जाकर देख पाए। इस तरह यह लोगो के बीच अजूबा बना है।

यह भी पढ़े- काला टमाटर अब घर के गमलें उगाये, सेहत का है खजाना, यहाँ जानिये बीज लगाने से लेकर फल तक आने की जानकारी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद