Gardening tips: बाल्टी में उगाएं लाल गोल मूली, 1 महीने में हो जाएगी तैयार, घर में ही होगी गोल मूली की खेती, जाने पौधा उगाने का आसान तरीका।
घर में ही होगी गोल मूली की खेती
अक्सर कुछ लोगों को बागवानी का बहुत ज्यादा शोक होता और वह लोग अपने घर के बगीचे में ही तरह-तरह के फूल सब्जी के पौधे लगाते है। आज हम आपको बाल्टी में लाल गोल मूली का पौधा उगाना बता रहे है। लाल मूली को घर में उगाना बहुत ही आसान है बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है और कुछ टिप्स को फॉलो करना है। घर में लाल मूली उगाने से आपको घर की फ्रेश मूली खाने को मिलेगी। जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है तो चलिए जानते है इसका पौधा कैसे उगाते है।
बाल्टी में उगाएं लाल गोल मूली
अगर आपके पास गमला नहीं है और आप मूली का पौधा लगाना चाहते है तो आप इसे पुरानी बाल्टी में भी लगा सकते है। सबसे पहले लाल मूली के बीजों को एक दिन के लिए पानी में भिगोकर रखना है उसके बाद कंटेनर को मिट्टी और गोबर की खाद से तैयार करना है फिर बीजों को मिट्टी में करीब 1-2 इंच गहरा दबा देना है और उपर से भुरभुरी मिट्टी डालकर पानी की सिंचाई करनी है। इसके बीज को अंकुरित होने में करीब 5-7 दिन का समय लगता है और 1 महीने में पौधा तैयार हो जाता है।
घर में मूली का पौधा उगाने के फायदे
घर में मूली का पौधा उगाने से आपको मूली के साथ मूली के ताजे पत्तों का साग भी खाने को मिलेगा। जो सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होता है और बाजार से मूली खरीदने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी जिससे आपके पैसे भी बच जायेंगे और घर की ताजी मूली खाने को मिलेगी। घर के बगीचे में मूली का पौधा जरूर लगाना चाहिए।