आलू को सब्जियों का राजा माना जाता है इस टेक्निक से आलू की खेती बहुत लाभकारी साबित हो रही है अभी तक सब आलू की खेती जमीन में करना बहुत अच्छे से जानते थे तो चलिए इस लेख के माध्यम से अब जानते है की हवा में आलू कैसे उगाया जा सकता है।
इस निंजा टेक्निक से हवा में उगाएं आलू
आज हम आपको आलू की खेती करने का एक नया और बहुत ज्यादा जबरदस्त तरीका बता रहे है अभी तक आप सब्जी लोग आलू की खेती जमीन या खेत में करते आय है लेकिन अब आप इस निंजा टेक्निक से आलू की खेती हवा में भी कर सकते है और बहुत शानदार उत्पादन लें सकते है। आलू की खेती बहुत फ़ायदेमदं होती है क्योकि आलू की डिमांड बाजार में सालभर बहुत अधिक मात्रा मे होती है इस तकनीक से आलू की खेती करने में सबसे खास बात ये है की खाद और मिट्टी का खर्चा भी बच जाता है। हम बात कर रहे है एरोपोनिक तकनीक से आलू की खेती करने की तो चलिए जानते है एरोपोनिक तकनीक से आलू की खेती कैसे की जाती है।
एरोपोनिक तकनीक से आलू की खेती
अगर आप है एरोपोनिक तकनीक से आलू की खेती करना चाहते है तो आपको पहले पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी है जिससे आपको खेती करने में कोई परेशानी नहीं होगी और आप खेती में सफल होंगे। आपको बता दें इस तकनीक में आलू के पौधों को पहले नर्सरी में तैयार किया जाता है इसके बाद पौधों की जड़ों को फंगसनाशक बाविस्टिन में भिगोया जाता है फिर बेड बनाकर कॉकपिट में इन पौधों को लगाया जाता है फिर 12 से 15 दिन बाद इन पौधों को एरोपोनिक यूनिट के अंदर लगाया जाता है। एरोपोनिक यूनिट में पौधों की जड़ों को हवा में लटकाकर और पोषक तत्वों से भरपूर धुंध से सिंचाई की जाती है। ध्यान रहे पौधों के ऊपरी हिस्से को खुली हवा और सूरज की रोशनी मिलती रहे।
आलू की खेती से कमाई
आलू की खेती बहुत लाभकारी होती है आलू की खेती में कमाई भी बहुत जबरदस्त होती है आलू एक ऐसी सब्जी है जिसकी डिमांड बाजार में पूरे साल रहती है। आलू का भाव बाजार में बढ़ता घटता रहता है। एक एकड़ में आलू की खेती करने से करीब 300-330 क्विंटल पैदावार होती है आलू की खेती करने से करीब 4-5 लाख रूपए की कमाई आराम से हो सकती है। किसानों के लिए आलू की खेती बहुत फायदेमंद साबित होती है।