घर की छत पर उगाएं ड्रैगन फ्रूट, 500 रूपए किलो बिकने वाला ड्रैगन फ्रूट खरीदने की झंझट होगी खत्म, 20 साल तक होगी बंपर फ्रूटिंग, जाने प्रोसेस

घर की छत पर उगाएं ड्रैगन फ्रूट, 500 रूपए किलो बिकने वाला ड्रैगन फ्रूट खरीदने की झंझट होगी खत्म, 20 साल तक होगी बंपर फ्रूटिंग, जाने प्रोसेस।

छत पर पड़े गमले में उगाएं ड्रैगन फ्रूट

अक्सर कुछ लोगों को फलों की बागवानी का बहुत ज्यादा शौक होता है आज हम आपको बताएंगे की ड्रैगन फ्रूट का पौधा घर की छत बालकनी या बगीचे में कैसे लगाया जा सकता है ड्रैगन फ्रूट सेहत के लिए बहुत पौष्टिक और फायदेमंद माना जाता है इसको खाने से सेहत एकदम तंदुरस्त और बिमारियों से मुक्त रहती है लेकिन ये बाजार में बहुत महंगा बिकता है जिस कारण कुछ लोग ड्रैगन फ्रूट को नहीं खरीद पाते है। लेकिन आप अपने घर में भी आसानी से ड्रैगन फ्रूट का पौधा लगा सकते है।

यह भी पढ़े घर की सजावट के लिए लगाएं ये 3 पौधे, इंटीरियर को देंगे बेहद खूबसूरत लुक पडोसी भी आएंगे टिप्स मांगने, जाने नाम और काम

20 साल तक होगी बंपर फ्रूटिंग

घर की छत में ड्रैगन फ्रूट उगाने के लिए सबसे पहले आपको एक 15-24 इंच चौड़ा और 10-12 इंच गहरा बड़े साइज का गमला लेना है और उसे तैयार करने के लिए खाद, कोको-पीट और मिट्टी को बराबर मात्रा में मिलाकर तैयार कर लेना है। ड्रैगन फ़्रूट को हल्की जल निकासी वाली मिट्टी पसंद होती है। इसके पौधे को आप कटिंग और बीज दोनों के माध्यम से ग्रो कर सकते है। या नर्सरी से भी इसका पौधा लाकर गमले में लगा सकते है। ड्रैगन फ़्रूट के पौधे को दिन में 8 घंटे तक धूप चाहिए होती है। जब पौधा बढ़ने लगता है तो इसे सहारे की ज़रूरत होती है इसलिए गमले में बांस की छड़ी लगाना चाहिए और उसमें इसके पौधे को बांध देना चाहिए।

घर में ड्रैगन फ्रूट उगाने के फायदे

ड्रैगन फ्रूट सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है और बाजार में ड्रैगन फ्रूट की कीमत दिन प्रति दिन बढ़ती रहती है जिससे कुछ लोग इस फल का सेवन नहीं कर पाते है लेकिन अगर घर में ही ड्रैगन फ्रूट का पौधा लगा रहेगा तो आपको बाजार से महंगा ड्रैगन फ्रूट खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी और घर में ही फ्रेश ड्रैगन फ्रूट खाने को मिलेगा। ड्रैगन फ्रूट में पाए जाने वाल पोषक तत्व के गुण आयरन, कैल्शियम, विटामिन A, विटामिन C, फाइबर, पोटैशियम और फ़ॉस्फ़ोरस जैसे अनगिनत गुण होते है जो सेहत को तंदुरस्त रखते है। आपको बता दें ड्रैगन फ्रूट का पौधा एक बार लगाने के बाद कम से कम करीब 20 से 25 साल तक बंपर फ्रूटिंग देता है।

यह भी पढ़े 7 समुंदर पार की ये विदेशी सब्जी की खेती किसानों को बना देगी मालामाल, खेत से ही हाथों हांथ बिक जाती है फसल, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment