घर की छत में लोबिया की फली उगाना बेहद आसान होता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानते है बीज से पौधा लगाने का तरीका क्या है।
घर में ही होगी लोबिया की खेती
अक्सर कुछ लोगों को गार्डेनिंग बहुत ज्यादा शौक होता है और अपने घर की छत और बगीचे में तरह-तरह की सब्जियां लगाना बहुत पसंद करते है आज हम आपको घर की छत में बिना किसी खर्चे के लोबिया के पौधे लगाने के बारे में बता रहे है। लोबिया एक पौष्टिक और फायदेमंद सब्जी है लेकिन बाजार में आज कल केमिकल फर्टिलाइजर से तैयार सब्जी बहुत बिकती है जो सेहत के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक साबित होती है। इसलिए घर में ही आप इस सब्जी को बहुत आसानी से ऊगा सकते है।

घर की छत पर उगाएं लोबिया
घर की छत, बगीचे में लोबिया का पौधा जरूर लगाना चाहिए। इसके पौधे को लगाने के लिए एक बड़े साइज के कंटेनर या ग्रो बैग को मिट्टी, गोबर की खाद, कोकोपीट और रेत को मिक्स करके तैयार करना है बीज बोन के लिए 10 से 12 लोबिया के उच्च क्वालिटी के बीजों को लेना है और पानी में रातभर के लिए भिगोकर रख देना है फिर इस ग्रो बैग में बीजों को 1.5-2 सेमी की गहराई पर और एक दूसरे से 5 सेमी की दूरी पर बोना है और ऊपर से भुरभुरी मिट्टी को डालकर पानी की सिंचाई कर देनी है। लोबिया के बीजों को अंकुरित होने में लगभग 1 सप्ताह का समय लगेगा। फिर बीज से पौधा तैयार हो जायेगा। पौधों में सब्जियों के छिलकों की कम्पोस्ट खाद देनी है। जिससे इसकी फलियां अधिक मात्रा में आएंगी।
लोबिया के फायदे
लोबिया की सब्जी सेहत के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होती है इसमें बहुत ज्यादा पोषक तत्वों के गुण होते है जो सेहत तंदुरस्त और बिमारियों से मुक्त रखते है लोबिया में पाए जाने वाले पोषक तत्व के गुण डाइटरी फ़ाइबर, कैल्शियम, मेग्नेशियम, प्रोटीन, विटामिन सी,विटामिन ए, विटामिन K, विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स जैसे तत्वों के गुण बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होते है जो सेहत को फौलादी मजबूत बनाते है। लोबिया का सेवन जरूर करना चाहिए।

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद