बगीचे में आसानी से उगाएं लौंग का पौधा, लौंग की खुशबू से महक जाएगा पूरा बगीचा बाजार से भी खरीदने की झंझट होगी खत्म, जाने पौधा लगाने का सही तरीका।
बगीचे में आसानी से उगाएं लौंग का पौधा
आज हम आपको बताएंगे की बगीचे में आसानी से लौंग का पौधा कैसे उगाया जा सकता है। लौंग हर घर के किचन में इस्तेमाल होने वाला मसाला है जिसकी जरूरत हमेशा घर में बनी ही रहती है और हर महीने बाजार से खरीदना पड़ता है। लेकिन जब आपके घर के बगीचे में लौंग का पौधा होगा तो बाजार से लौंग खरीदने की झंझट ही खत्म हो जाएगी। बगीचे से टूटी ताजी लौंग आप इस्तेमाल में ले सकेंगे तो चलिए जानते है बगीचे में आसानी कैसे लौंग का पौधा उगाया जा सकता है।
लौंग का पौधा लगाने का सही तरीका
लौंग का पौधा लगाने का ये सही और आसान तरीका आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगा। लौंग का पौधा उगने के लिए आपको पहले 4 से 5 लौंग को लेना है और 24 घंटे के लिए लौंग को पानी में भिगोकर रख देना है। फिर आपको बगीचे की मिट्टी में रेत और खाद को अच्छे से मिलाकर तैयार करना है। 24 घंटे पुरे होने के बाद पानी में से लौंग को निकाल लेना है और तैयार की गई खाद वाली मिट्टी में 1 से 2 इंच नीचे बो देना है आपको बात दें की लौंग को अंकुरित होने में एक 6 से 7 लग सकता है।
लौंग का पौधा लगाने की 2 विधि
आप लौंग का पौधा कलम के माध्यम से भी आसानी से लगा सकते है। इसके पौधे को लगाने के लिए जल निकासी वाली दोमट मिट्टी की जरूरत होती है। कलम से पौधा लगाने के लिए कलम को 2-3 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें। इसके बाद गमले या जमीन में 10से 15 सेंटीमीटर तक गड्ढा खोद लें और कलम को गड्ढे में खोंस दें और मिट्टी से गड्ढे को अच्छे से भर दें। फिर पानी की अच्छी सिंचाई करें। 4 से 5 दिनों में कलम में पत्तियां फुटक आएगी और कुछ दिन बाद लौंग के फल आना शुरू होने लगेंगे।