इस आसान फार्मूले से गमले में उगाए कीवी का पौधा। आइए इसके बारे में हम विस्तार से जानते है। घर में कीवी का पौधा गमले में उगाना संभव होता है। कीवी का पौधा उगाने का सही तरीका अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो आप इस कार्य को आसानी से कर सकते हैं। आइए अब हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर आसानी से गमले में कीवी का पौधा उगा सकते हैं।
कीवी का पौधा
सबसे पहले आपको कीवी का पौधा उगाने के लिए 12 इंच डायमीटर वाला एक बड़ा सा गमला जिसकी आपको जरूरत पड़ेगी।
कीवी का पौधा लगाने के लिए आपको एक गमला ऐसा चुनना होगा जो गहरा हो ताकि जड़ों को फैलने के लिए पर्याप्त जगह मिल सके।
इसके बाद आप कीवी का पौधा आसानी से उगा सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए कुछ खास बातों पर ध्यान देना होगा।
कीवी के लिए आप जिस भी गमले का चुनाव करते हैं उसे गमले को आपको ध्यान से चेक करना होगा ताकि उसे गमले में नीचे की तरफ छेद होना चाहिए जिससे कि इस गमले से पानी बाहर निकल सके।
यह भी पढ़े: दुधारू गाय-भैंस को कराए इस फल की पत्तियों का सेवन, घर में बहने लगेगी दूध की धाराएं
अब आपको कवि का बीज चाहिए होगा जो आप किसी नजदीकी स्टोर से ला सकते हैं या फिर पौधा भी आप नर्सरी से ला सकते हैं।
कीवी के लिए आपको अम्लीय मिट्टी का इंतजाम करना होगा इसके बाद आपको इसके लिए पिट मॉस मल मिलना होगा।
कीवी का पौधा अगर आप लगाते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह सूर्य के प्रकाश में अच्छे से ग्रंथ करता है लेकिन अत्यधिक गर्मी से बर्दाश्त नहीं होती तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा।
कीवी के पौधे को रोजाना पानी की जरूरत पड़ती है तो आपको इसको रोजाना पानी देना होगा लेकिन इस गमले में पानी जमा नहीं होना चाहिए।
कीवी के पौधे को बढ़ने और फल देने में लगभग दो-तीन साल का समय लग जाता है। तब तक आपको इसका खास ख्याल रखना होगा। इस प्रकार आप घर में गमले में कीवी का पौधा लगा सकते हैं।
यह भी पढ़े: किसानों का ATM साबित होती है बकरियों की यह टॉप 10 नस्ले, कमाई में है नंबर वन, जाने नस्लों के नाम