Gardening tips: सिर्फ एक महीने में पान के पत्ते से उगाएं पान का पौधा, तरीका है बहुत आसान अनगिनत पत्तों से लद जाएगी बेल, जाने प्रोसेस

On: Thursday, November 21, 2024 1:00 PM
Gardening tips: सिर्फ एक महीने में पान के पत्ते से उगाएं पान का पौधा, तरीका है बहुत आसान अनगिनत पत्तों से लद जाएगी बेल, जाने प्रोसेस

Gardening tips: सिर्फ एक महीने में पान के पत्ते से उगाएं पान का पौधा, तरीका है बहुत आसान अनगिनत पत्तों से लद जाएगी बेल, जाने प्रोसेस।

अनगिनत पत्तों से लद जाएगी पान की बेल

पान का पौधा घर में जरूर लगाना चाहिए पान का पौधा घर के लिए बहुत शुभ माना जाता है इस पौधे में देवी देवता का वास भी होता है। आज हम आपको पान का पौधा लगाने की नहीं एक नई और बेहद आसान ट्रिक बता रहे है जिससे आप अपने घर में आसानी से पौधा लगा सकते है इस ट्रिक से एक महीने में 100% पान का पौधा उग जाता है। घर में आप एक पान के पत्ते से पौधा लगा सकते है इसका पौधा लगाने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं लगती है। तो चलिए जानते है पौधा उगाने की आसान ट्रिक क्या है।

यह भी पढ़े महंगे एयर प्यूरीफायर की जगह घर ले आएं ये 3 सस्ते पौधे, हवा को करते है एकदम शुद्ध घर को बनाते है पॉल्यूशन फ्री, जाने नाम और काम

पान के पत्ते से उगाएं पौधा

पान के पत्ते से पौधा लगाना बहुत ज्यादा आसान है अगर आपके पास पान की कलम या कटिंग नहीं है तो आप उसके पत्ते से भी पौधा एक महीने के अंदर ऊगा सकते है पौधा उगाने के लिए बस आपको करना ये है की एक पान का ताजा यानि फ्रेश पत्ता लेना है और एक कप पानी में एलोवेरा जेल को डालकर पान के पत्ते को उसमे एक महीने के लिए छोड़ देना है। ऐसा करने से पान के पत्ते में जड़ निकल आएगी। फिर आप इस जड़ वाले पान के पत्ते को जमीन या किसी कंटेनर में लगा सकते है पौधा तैयार हो जायेगा।

घर में पान का पौधा लगाने के फायदे

घर में पान का पौधा लगाने के बहुत ज्यादा लाभ है अगर आप घर में पान का पौधा लगाते है तो आपको बाजार से पान के पत्ते लाने की झंझट नहीं रहेगी और पैसे की बचत भी होगी और जब चाहे आप अपने बगीचे से ताजा पान का पत्ता तोड़कर इस्तेमाल में लें सकते है। पान का ज्यादा तर उपयोग पूजा पाठ और खाने में किया जाता है। इसलिए घर में पान का पौधा जरूर लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े Gardening tips: लौकी की जड़ में डालें ये चमत्कारी चीज, अनगिनत लौकियों से लद जाएगी बेल पड़ोसियों को भी बाटने की आ जाएगी नौबत, जाने नाम

Leave a Comment