MP के किसानों को पराली जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि पराली से किसानों की कमाई होगी, आइये जानते हैं बेलर, जीरो ड्रिल मशीन आदि पर मिलने वाले अनुदान के बारे में-
नरवाई प्रबंधन पर अनुदान
खेत में पराली जलाने से किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान होता है, मगर क्या करें मजबूरी में किसानों को यह करना पड़ता है, लेकिन अब किसानों को कोई ऐसी मजबूरी नहीं रहेगी, पराली जलाने के बदले किसानों से कमाई कर पाएंगे। दरअसल सरकार नरवाई प्रबंधन के अंतर्गत बेलर, जीरो टिल ड्रिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल, मिनी राइस मिल और स्टोन पिकर कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है। जिससे पराली जलाने जैसी समस्याएं खड़ी ही नहीं होगी।
पराली से कमाई कर सकेंगे किसान
- पराली से किसान कमाई कर पाएंगे। उनकी आमदनी में इससे वृद्धि होगी। सरकार नरवाई प्रबंधन के लिए बेलर यंत्र पर अनुदान दे रही है। जो की ट्रैक्टर चलित यंत्र है। जिससे किसान नरवाई को एकत्रित करके उसका बेल या बंडल बना पाएंगे। जिसकी बिक्री कर सकेंगे। क्योंकि बेलर से बने बेल और बंडलों का इस्तेमाल बायोगैस एनर्जी में होता है।
- इसके अलावा जीरो टिल ड्रिल मशीन भी एक कमाल का कृषि उपकरण है। जिससे मिट्टी की जुताई करने की जरूरत नहीं पड़ती। सीधे बीजों की बुवाई होती है, और उर्वरक भी इससे डाल सकते हैं। इससे पिछली फसल का अवशेष हटाना नहीं पड़ता है। मिट्टी में खांचा बनाकर बीजों को बोया जाता है। इससे श्रम और ईंधन की बचत होती है। फसल अवशेष जलाने नहीं पड़ते।

कैसे मिलेगा कृषि यंत्रों पर अनुदान
MP के किसानों को कृषि यंत्र पर अनुदान लेने के लिए आवेदन करना होगा .साथ ही साथ स्वयं के बैंक खाते से निर्धारित धरोहर राशि का डिमांड ड्राफ्ट डीडी बनाकर भी पोर्टल पर अपलोड करना होगा। नरवाई प्रबंधन के अंतर्गत कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किसानों को इन कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जा रही है। जिसे आसानी से यह कृषि उपकरण किसान खरीद पाएंगे, और नरवाई प्रबंधन करके लाभ उठा पाएंगे।
कृषि विभाग के इस पहल से सभी को फायदा होगा। एमपी के किसान कृषि यंत्र पर अनुदान लेने के लिए किसान ई कृषि यंत्र पोर्टल पर जाकर पंजीयन कर सकते हैं। जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर के माध्यम से पंजीयन होता है और आधार कार्ड और स्वयं की फोटो के को अपलोड करके भी पंजीयन कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद










