राजस्थान के किसानों को 30 हजार रु दे रही सरकार, 10 सितंबर से पहले करिए आवेदन, जानिए आवश्यक दस्तावेज

On: Thursday, September 4, 2025 3:00 PM
बैलो से खेती पर अनुदान

राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी है। सरकार ₹30,000 की आर्थिक मदद दे रही है। तो चलिए आपको बताते हैं, वह शर्तें क्या हैं, जिन्हें पूरा करने पर यह फायदा दिया जाएगा-

राजस्थान के किसानों के लिए सरकारी योजना

देश के अलग-अलग राज्यों में कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। इनमें से आज हम राजस्थान के किसानों के लिए एक खास योजना की जानकारी लेकर आए हैं, जो किसानों की बड़ी आर्थिक मदद करेगी।

वे किसान जो खेत की तैयारी के लिए बैलों का इस्तेमाल करते हैं और बैलों का उपयोग करके खेती करते हैं, उन्हें राज्य सरकार ₹30,000 की आर्थिक मदद देगी। सरकार का उद्देश्य लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और पारंपरिक कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना है।

इसी उद्देश्य से कृषि विभाग द्वारा आवेदन मांगे गए हैं। मुख्यमंत्री बजट घोषणा पत्र वर्ष 2025-26 में लघु और सीमांत किसानों को बैलों से खेती करने पर ₹30,000 की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है। तो चलिए अब जानते हैं कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने हेतु कौन-कौन से दस्तावेज़ चाहिए होंगे।

यह दस्तावेज़ रखें तैयार

राजस्थान के किसान यदि बैलों से खेती करते हैं तो बैलों के पालन-पोषण के लिए उन्हें हर साल ₹30,000 मिलेंगे। इससे बैलों के खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की जा सकेगी। इसके लिए आवेदन करना आवश्यक है। आवेदन करते समय किसानों को कुछ दस्तावेज तैयार रखने होंगे, जैसे-

  • पशु का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र
  • बैलो और कृषक की जिओ टैगिंग
  • स्वप्रमाणित फोटो
  • जमाबंदी की नकल
  • बैंक खाते का विवरण आदि।

अनुदान का लाभ लेने के लिए ऐसे करें आवेदन

बैलो से खेती पर अनुदान का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा। इसके लिए वे कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय में जाकर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रक्रिया बहुत आसान है। किसानों को बस दस्तावेज तैयार करके वहां लेकर जाना होगा और आवेदन पत्र भरकर जमा करना होगा।

आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025 रखी गई है। इसलिए किसानों को सलाह दी जाती है कि वे जल्द से जल्द अपने नजदीकी कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय से संपर्क करें और योजना का लाभ उठाएं।

यह भी पढ़े- किसानों को फ्री बिजली देने के लिए राज्य सरकार ने 2172 करोड़ रु. की मंजूरी दी, 7.5 एचपी तक के कृषि पंप वाले किसानों को मिलेगा फायदा