आलू की खेती में किसानों को फायदा हुआ है। नकली बीज से वे बच पाए, इसलिए सरकार उन्हें उन्नत किस्म के बीज दे रही है, जिससे अच्छा उत्पादन मिलेगा।
आलू की उन्नत किस्म के बीज दे रही सरकार
आलू की खेती किसानों के लिए लाभकारी है। आलू को लंबे समय तक स्टोर भी किया जा सकता है। साल भर इसकी डिमांड बनी रहती है। आलू से कई तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं और रोज़ाना हर घर में इसकी मांग रहती है। आलू से कई तरह के चिप्स बनाए जाते हैं, जिससे प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में भी इसकी डिमांड बनी रहती है।
इसीलिए, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को रबी सीजन में आलू की खेती के लिए बेस्ट क्वालिटी के बीज दिए जा रहे हैं। तो चलिए, जानते हैं कि वे कौन-कौन सी वैरायटी के बीज होंगे और लाभ लेने के लिए किसानों को किस विभाग में जाकर आवेदन करना होगा।

आलू की ये वैरायटी किसानों को दी जाएंगी
यहां पर किसानों को आलू की उन्नत किस्म के बीज मिलेंगे, जिससे उन्हें वैरायटी चुनने में परेशानी नहीं होगी और नकली बीजों की चिंता भी नहीं रहेगी। उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि किसानों को कुफरी चिप्सोना, कुफरी पुखराज, सूर्या, कुफरी ख्याति जैसी किस्मों के बीज दिए जाएंगे। इनसे अच्छा उत्पादन मिलता है और फूड प्रोसेसिंग इकाइयों में भी इनकी अच्छी डिमांड होती है। इससे किसानों को अतिरिक्त लाभ भी होगा।
आलू के बीज लेने के लिए कहाँ करें आवेदन?
अगर किसानों को सरकार की तरफ से आलू के बीज मिल जाते हैं, तो खेती की लागत कम हो जाएगी और पैदावार अधिक होने से मुनाफा बढ़ेगा। इसके लिए किसानों को अपने जिले के उद्यान विभाग (बागवानी विभाग) में संपर्क करना होगा। वहां पर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा और फिर ज़रूरत के अनुसार किसानों को आलू के बीज दिए जाएंगे। इस तरह से रबी सीजन में आलू की खेती करने वाले किसानों को बहुत बड़ी मदद मिल रही है।

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद