किसानों को आलू के उन्नत बीज दे रही सरकार, इस विभाग में करें आवेदन, पहले से ज़्यादा मिलेगी पैदावार, डिमांड में है यह आलू की किस्में

On: Wednesday, October 1, 2025 9:00 AM
आलू की उन्नत किस्म के बीज दे रही सरकार

आलू की खेती में किसानों को फायदा हुआ है। नकली बीज से वे बच पाए, इसलिए सरकार उन्हें उन्नत किस्म के बीज दे रही है, जिससे अच्छा उत्पादन मिलेगा।

आलू की उन्नत किस्म के बीज दे रही सरकार

आलू की खेती किसानों के लिए लाभकारी है। आलू को लंबे समय तक स्टोर भी किया जा सकता है। साल भर इसकी डिमांड बनी रहती है। आलू से कई तरह के उत्पाद बनाए जाते हैं और रोज़ाना हर घर में इसकी मांग रहती है। आलू से कई तरह के चिप्स बनाए जाते हैं, जिससे प्रोसेसिंग इंडस्ट्री में भी इसकी डिमांड बनी रहती है।

इसीलिए, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को रबी सीजन में आलू की खेती के लिए बेस्ट क्वालिटी के बीज दिए जा रहे हैं। तो चलिए, जानते हैं कि वे कौन-कौन सी वैरायटी के बीज होंगे और लाभ लेने के लिए किसानों को किस विभाग में जाकर आवेदन करना होगा।

आलू की ये वैरायटी किसानों को दी जाएंगी

यहां पर किसानों को आलू की उन्नत किस्म के बीज मिलेंगे, जिससे उन्हें वैरायटी चुनने में परेशानी नहीं होगी और नकली बीजों की चिंता भी नहीं रहेगी। उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि किसानों को कुफरी चिप्सोना, कुफरी पुखराज, सूर्या, कुफरी ख्याति जैसी किस्मों के बीज दिए जाएंगे। इनसे अच्छा उत्पादन मिलता है और फूड प्रोसेसिंग इकाइयों में भी इनकी अच्छी डिमांड होती है। इससे किसानों को अतिरिक्त लाभ भी होगा।

आलू के बीज लेने के लिए कहाँ करें आवेदन?

अगर किसानों को सरकार की तरफ से आलू के बीज मिल जाते हैं, तो खेती की लागत कम हो जाएगी और पैदावार अधिक होने से मुनाफा बढ़ेगा। इसके लिए किसानों को अपने जिले के उद्यान विभाग (बागवानी विभाग) में संपर्क करना होगा। वहां पर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा और फिर ज़रूरत के अनुसार किसानों को आलू के बीज दिए जाएंगे। इस तरह से रबी सीजन में आलू की खेती करने वाले किसानों को बहुत बड़ी मदद मिल रही है।

यह भी पढ़े- किसानों को फ्री बांटा जा रहा तिलहन और दलहन फसलों का बीज, यहां से कराएं रजिस्ट्रेशन, प्रति एकड़ के हिसाब से मिलेगा मिनी किट