लखपति बनने का सुनहरा मौका, किसान करें इस फूल की खेती 3 महीने में बन जाएंगे सेठ मुनाफा देख उड़ जाएंगे होश, जाने खेती का तरीका

इस फूल की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा साबित होती है क्योकि इस फूल की मांग देश विदेश में खूब होती है तो चलिए इसकी खेती के बारे में विस्तार से जानते है।

लखपति बनने का सुनहरा मौका

आज हम आपको एक ऐसे फूल की खेती के बारे में बता रहे है जो बहुत मुनाफे वाली साबित होती है। इस फूल की डिमांड बाजार में बहुत अधिक मात्रा में होती है क्योकि इस फूल से महंगे-महंगे गुलदस्ते तैयार किये जाते है और शादी, पार्टी, गाड़ी के डेकोरेशन में भी इस फूल का खूब इस्तेमाल किया जाता है। आप इस फूल की खेती से बहुत जबरदस्त लाखों रूपए की कमाई कर सकते है। और अपनी किस्मत चमका सकते है। हम बात कर रहे है जरबेरा फूल की खेती की जरबेरा एक बेहद खूबसूरत फूल होता है। इसलिए बाजार में खूब बिकता है। जरबेरा की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।

यह भी पढ़े Gardening tips: करेले के पौधे में एक चम्मच डालें ये चमत्कारी चीज, अनगिनत करेलों से झूल जाएगी बेल दोगुना तेजी से होगी ग्रोथ, जाने नाम

जरबेरा फूल की खेती

जरबेरा फूल की खेती बहुत फायदेमंद मानी जाती है। जरबेरा की खेती के लिए जल निकासी वाली उपजाऊ और हल्की क्षारीय मिट्टी होनी चाहिए। आपको बता दें जरबेरा की खेती पॉलीहाउस या शेड नेट हाउस में ज्यादा अच्छे से होती है। इसकी खेती में पौधे से पौधे के बीच 35-40 सेंटीमीटर की दूरी रखनी चाहिए। ज़रबेरा के पौधों की सिंचाई के लिए ड्रिप इरिगेशन प्रणाली का इस्तेमाल करना चाहिए। इसकी खेती में गोबर की खाद का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। जिससे पैदावार अच्छी होती है। बुवाई के बाद जरबेरा के पौधों में करीब 2.5 से 3 महीने में फूल आ जाते है।

कितनी होगी कमाई

जरबेरा फूल की खेती से बहुत ज्यादा अच्छी कमाई देखने को मिलती है क्योकि जरबेरा के फूल बाजार में बहुत ज्यादा मात्रा में बिकते है। एक हेक्टेयर में जरबेरा फूल की खेती करने से सालाना करीब 15 से 20 लाख रूपए की कमाई हो सकती है। जरबेरा के फूल लाल, सफ़ेद, नारंगी, पीले जैसे रंगों में होते है। जरबेरा का एक फूल बाज़ार में करीब 8 से 10 रूपए में बिकता है। जरबेरा फूल की खेती बहुत लाभकारी साबित होती है।

कितनी आएगी लागत

अगर आप जरबेरा फूल की खेती करते है तो आपको इसकी खेती एक हेक्टेयर में करने के लिए करीब 2 से 2.5 लाख रूपए की लागत आ सकती है क्योकि जरबेरा की खेती में शेडनेट हाउस या पॉली हाउस का खर्चा ज्यादा होता है और इसकी खेती में बीज खाद, सिंचाई, देखभाल जैसी कई चीजों का खर्चा भी आता है।

यह भी पढ़े कीमत के मामले में चंदन भी फेल है इस लकड़ी के आगे, मार्केट में बिकती है 8 लाख रु किलो एकबार पेड़ लगाएं जीवन भर करोड़ों कमाएं, जाने नाम

नमस्ते दोस्तों, मैं नंदिनी । पिछले 2 साल से पत्रकारिता में काम कर रही हूं और अलग-अलग विषयों पर लिखना मुझे बहुत पसंद है। खासतौर पर खेती, बागवानी और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों में मेरी गहरी रुचि है। मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि आपको सच्ची और सही जानकारी दे सकूं, ताकि आप इन विषयों को अच्छे से समझ सकें। अगर आप भी इन जरूरी और दिलचस्प बातों को जानना चाहते हैं, तो जुड़े रहें https://khetitalks.com/ के साथ। धन्यवाद

Leave a Comment