गोबर के कंडे से शक्तिशाली खाद बनाना है बाए हाथ का खेल, जानें आसान तरीका

गोबर के कंडे से शक्तिशाली खाद बनाना है बाए हाथ का खेल, जानें आसान तरीका। जिससे घर पर बना ले जैविक खाद। बाजार से खरीदना न पड़े।

गोबर के कंडे से बनेगी शक्तिशाली खाद

अगर आपको भी गार्डनिंग का शौक है, आपका अपना बगीचा है, आपने सब्जी फूल या फिर फल के पौधे लगा रखे हैं या फिर आप अनाज की खेती करते हैं तो आपको खाद की जरूरत तो पड़ती होगी। इसीलिए आज हम जानेंगे कि गोबर के कंडे से शक्तिशाली खाद कैसे बनाई जाती है। जिसका सबसे सरल तरीका भी हम जानेंगे। क्योंकि इससे खाद बनाने के कई तरीके हैं। लेकिन सबसे आसान तरीका आज हम जानने वाले हैं। जिससे हर कोई आसानी से यह खाद बना लेगा और इससे पौधों को पूरा पोषण मिलेगा किसी भी चीज की कमी नहीं होगी।

गोबर के कंडे से शक्तिशाली खाद बनाना है बाए हाथ का खेल, जानें आसान तरीका

यह भी पढ़े-पानी की बोतल का ऐसा जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा, Video में देखें Free में कैसे बनायें बगीचे में हाथ धोने के लिए वॉटर टैंक

ये है सबसे सरल तरीका

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए गोबर के कंडे से शक्तिशाली खाद बनाने का सबसे सरल तरीका।

  • सबसे पहले यहां पर आपको उपला जिसे कंडा भी कहते हैं लेना है और पानी में अच्छे से भिगोना है। आप चाहे तो इसके ऊपर पानी छिड़क सकते हैं और पूरी तरह से भीगने के बाद इसे तोड़ लेना है।
  • इसके बाद आपको इसमें छांछ जिसे मठ्ठा भी कहते हैं आपको इसमें अच्छे से छिड़क कर मिक्स कर देना है।
  • इसके बाद आप अपने गार्डन की ही मिट्टी लेकर अच्छे से मिला देंगे।
  • यहां पर अगर आप चार से पांच कंडा ले रहे हैं तो उसमें एक से डेढ़ गिलास छांछ और 5-6 मुठ्ठी मिट्टी मिलाना है।
  • फिर यहां पर आपको दो गुड़ लेना है। उसे पानी में मिलाकर इस मिश्रण में मिलना है।
  • इसे आप दो महीने के लिए रखेंगे लेकिन हर 7 से 10 दिनों के अंतराल में आपको इसे वापस से मिलाकर छोड़ देना होगा।
  • इसके बाद सुखी खाद तैयार हो जाएगी जिसे आप पौधों में डाल सकते हैं।

यह भी पढ़े-गमलें में लगेगा लिपस्टिक पौधा, बहुत आसान है उगाना, जानें कहाँ मिलेगा बीज और लगाने का तरीका क्या है

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद