बकरी के दूध से भी अच्छी-खासी कमाई की जा सकती है। अपना खुद का ब्रांड बनाया जा सकता है। चलिए आपको बताते हैं कैसे-
महिला ने बनाया अपना खुद का ब्रांड
नमस्कार किसान भाइयों। हम आपके लिए खेती और पशुपालन से जुड़े लोगों की सफलता की कहानियाँ लेकर आते हैं। आज हम आपको एक ऐसी महिला की कहानी बता रहे हैं, जिन्होंने बकरी के दूध का इस्तेमाल कर अपना खुद का ब्रांड खड़ा किया है। उनके प्रोडक्ट्स की डिमांड देश के बड़े-बड़े शहरों से आ रही है। दरअसल, इस ब्रांड का नाम अरूबा एसेंशियल्स है। महिला का नाम शगुफ्ता है, जो रांची की रहने वाली हैं। हाल ही में एक इवेंट में उन्होंने बकरी के दूध से बने ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जानकारी दी। इससे कई लोगों को प्रेरणा मिली कि बकरी का सामान्य दूध भी उन्हें मुनाफा दे सकता है।
बकरी पालक सिर्फ दूध की बिक्री से ही नहीं, बल्कि उससे बने अन्य उत्पादों की बिक्री करके भी अपनी आमदनी में वृद्धि कर सकते हैं।
बकरी के दूध से ब्यूटी प्रोडक्ट
बकरी के दूध का पाउडर बनाकर भी उसे बेंचा जा सकता है। आपको बता दें कि शगुफ्ता जी बकरी के दूध से साबुन बना रही हैं। वह बताती हैं कि वह बकरी के दूध का पाउडर लेती हैं और उसमें अन्य चीजें मिलाकर साबुन तैयार करती हैं।
साबुन बनाने के लिए ग्लिसरीन और साबुन बेस की ज़रूरत होती है, जिसे लोग ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। उन्होंने ग्लिसरीन, साबुन बेस और बकरी के दूध का पाउडर मिलाकर एक शानदार साबुन तैयार किया है। इस साबुन में किसी तरह के रासायनिक तत्वों का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
यह पूरी तरह से शुद्ध उत्पाद है। इसे लगाने से चेहरे पर चमक आती है, और धूप से चेहरे पर जमी काली परत को हटाने में मदद मिलती है। शगुफ्ता जी के अनुसार, सप्ताह भर में ही त्वचा में फर्क दिखने लगता है।
वह बताती हैं कि बचपन से ही उन्होंने बकरी के दूध के गुणों के बारे में सुना था। बड़े होकर उन्होंने इसे सच कर दिखाया। बकरी के दूध में एंटी-एजिंग तत्व पाए जाते हैं, जिससे यह त्वचा के लिए अत्यंत लाभकारी होता है।
देश के बड़े शहरों में डिमांड
चेहरे को सुंदर दिखाना कौन नहीं चाहता। यही वजह है कि शगुफ्ता जी का बकरी के दूध से बना यह साबुन देश के बड़े-बड़े शहरों में डिमांड में है।
वे बताती हैं कि दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, जयपुर और इंदौर जैसे कई बड़े शहरों से उनके प्रोडक्ट्स की लगातार मांग रहती है। अरूबा एसेंशियल ब्रांड अब धीरे-धीरे लोगों की जुबान पर चढ़ रहा है।
शगुफ्ता जी सिर्फ एक ही उत्पाद नहीं बनातीं, बल्कि कई प्रकार के साबुन बनाती हैं। उनके डिज़ाइन और प्रस्तुति इतने अनोखे होते हैं कि ग्राहक खुद-ब-खुद आकर्षित हो जाते हैं।
यह भी पढ़े- गांव वाले गाय-भैंस का दूध बढ़ाने के लिए खिलाते हैं यह देसी सस्ती चीज, जानिए यह कहां-कैसे मिलेगी

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको ‘काम की खबर’ दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद