Goat Farming: ये काले रंग की बकरी के पालन से किसान कमाएंगे मोटा प्रॉफिट, 50 से 60 लीटर दूध देने में है सक्षम, 1 से 2 महीने में बना देगी धन्ना सेठ
Goat Farming
आजकल लोगों को पशुपालन में बहुत ही ज्यादा रुचि है। खास कर किसान बहुत सारी नस्ल की बकरियों का पालन करते हैं जिससे उनकी आमदनी में लगातार बढ़ोतरी होती रहती है। बकरियों की नस्ल कई सारी ऐसी होती है जिसमें आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा देखने को मिलता है। आज हम बात कर रहे हैं बकरी की एक ऐसी नस्ल के बारे में जिससे आपको बहुत ही ज्यादा कमाई होने वाली है। साथ ही आपको कम लागत में बेहतरीन मुनाफा मिलने वाला है। लिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको एक ऐसी बकरी की जानकारी देंगे जिससे आप बहुत ही जल्द लखपति बन सकते हैं।
कौन-सी नस्ल की है ये बकरी ?
आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं ब्लैक बंगाल की बकरी के बारे में जो कि ज्यादातर आपको बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और असम उड़ीसा के क्षेत्र में मिलेगी। इन बकरियों की त्वचा ज्यादातर काली होती है और इन पर सब काले कलर के बाल होते हैं। यह बकरियां आपको बुरे और सफेद रंग में भी दिख सकती है।
ब्लैक बंगाल की एक खासियत है कि यह बकरी आकार में छोटी होती है, लेकिन उनके शरीर की संरचना काफी कड़क होती है जिससे कि आप इन्हें आसानी से पहचान सकते हैं। ब्लैक बंगाल बकरी एक ऐसी बकरी होती है जिससे आपको बहुत ही कम लागत में बहुत ही ज्यादा मुनाफा देखने को मिल सकता है। ब्लैक बंगाल ज्यादातर कीटाणुओं से दूर रहती हैं जिससे कि आपको उनकी बीमारियों पर भी ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।
कितना होगा पशुपालकों को मुनाफा ?
ब्लैक बंगाल बकरी का मांस बहुत ही ज्यादा उच्च कोटि का माना जाता है। ब्लैक बंगाल बकरी का मांस उच्च गुणवत्ता वाला होता है जिससे कि इसके मांस की कीमत बाजार में बहुत ही ज्यादा होती है। यह बकरी तीन से चार महीने तक 300 से 500 मिलीलीटर दूध देती है। जिसको बेचकर आप मोटी कमाई कर सकते हैं यह बकरी।
ब्लैक बंगाल बकरियों के मांस की बाजार में बहुत ही ज्यादा डिमांड रहती है। इसके न बकरी का इसके न बकरे का वजन 25 से 30 किलो और मादा बकरे का वजन 20 से 24 किलो होता है जिससे कि आपको इससे बहुत ही ज्यादा मुनाफा हो सकता है। इस बकरी के पालन में खर्च भी काफी काम आता है जिससे कि आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा होगा और आप इसको बहुत ही जल्द बीच भी सकते हैं। ब्लैक बंगाल बकरी की कीमत बाजार में 50 से 55 हजार तक जाती है जिससे कि आप बहुत ही जल्द लखपति बन सकते हैं।