Goat Farming: गाय-भैंस नहीं ये बकरी बहा देगी दूध की नदी, 3 हजार रु किलों घी और 1 हजार रु है पनीर, इसके पालन से होंगे अमीर

Goat Farming: गाय-भैंस नहीं ये बकरी बहा देगी दूध की नदी, 3 हजार रु किलों घी और 1 हजार रु है पनीर, इसके पालन से होंगे अमीर।

ये बकरी बहा देगी दूध की नदी

गाय-भैंस का पालन तो कई लोग कर रहे हैं, लेकिन आज हम बात कर रहे हैं बकरी पालन की। वह बकरी जो अच्छी खासी मात्रा में दूध देती है और उसके दूध की कीमत भी ज्यादा होती है। आज हम आपको एक महिला की कहानी बताने जा रहे हैं जो की 16 साल से बकरी पालन कर रही है और अच्छी कमाई कर रही है। उनके फार्म में 200 बकरियां हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके फर्म में दूध की नदी बहती है तो चलिए आपको बताते हैं वह कौन सी नस्ल की बकरी का पालन कर रही है ,कैसे उनकी सेवा करते हैं, कितनी ज्यादा कमाई होती है।

यह भी पढ़े- Gardening tips: गुलाब के पौधे में 1 चम्मच डालें ये जादुई चीज, फूलों से भर जाएगा पौधा, जानिये गुलाब के लिए 5 देसी खाद

सानेन बकरी का पालन

दरअसल वह सानेन बकरी का पालन कर रही है। सानेन बकरी के पालन में उन्हें अच्छा खासा मुनाफा हो रहा है तो चलिए नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार इसके पालन के बारे में जानते हैं।

  • फार्म में 200 सानेन बकरियां है।
  • जिसमें से 80 से 90 बकरियां हमेशा दूध देती है।
  • जिससे उन्हें 125 लीटर दूध मिल जाता है।
  • उनके दूध की कीमत इस समय 175 रुपए लीटर उन्हें मिलती है।
  • ₹3000 किलो वह घी बेचते हैं, ₹1000 का पनीर।
  • बकरी का दूध, घी, पनीर सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है। जिसकी वजह से उसकी कीमत भी ज्यादा होती है।
  • आधा एकड़ की जमीन में उनका यह बकरी फार्म है। बकरी भी वह बेंच देते हैं, 25 से ₹30000 में।
  • 2 साल में बकरियां 5 से 6 बच्चे देती हैं। अगर 10 बकरी भी रोजाना दूध दे तो 1750 रुपए एक दिन में कमाई होगी।
  • सानेन बकरी एक दिन में साढ़े 4 लीटर दूध देने की क्षमता रखती है। एक बार में दो से ढाई लीटर दूध देती है।
  • उन्होंने कई शेड बना रखे हैं। एक शेड बनाने में एक लाख का खर्च आता है।

यह भी पढ़े- खाली पड़ी जमीन में लगा दे ये 5 पेड़, 10 साल में करोड़ों रुपए बरसने लगेंगे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद