Goat Farming: बकरी पालकों की हो जाएगी मौज, बस एक बार कर लीजिए इस नायाब बकरी का पालन, सोने से भी ज्यादा महंगा बिकता है दूध…

Goat Farming: बकरी पालकों की हो जाएगी मौज, बस एक बार कर लीजिए इस नायाब बकरी का पालन, सोने से भी ज्यादा महंगा बिकता है दूध…

Goat Farming

हम जिस बकरी के बारे में बात कर रहे है यह बकरी ज्यादातर उत्तर प्रदेश में किया जाता है और आप इस नस्ल की बकरी का पालन बेहद ही आसानी से कर सकते है ये आम बकरियों की तरह और आपको ज्यादा लागत लगाने की भी आवशयकता नहीं पड़ेगी। ये नस्ल की बकरी प्रति दिन देती है 20 से 25 लीटर दूध साथ ही आपको इनके पालन में ज्यादा लगात भी नहीं लगानी होगी।

Goat Farming

यह भी पढ़ें Cow Farming: इस नस्ल की गाय किसानों को बना देगी पलभर फकीरचंद से अमीरचंद, रोजाना देती है 10 से 20 लीटर दूध, एक बार कर लिया पालन तो हो जाएगी नोटों की बारिश

कौन-सी है ये बकरी ?

हम बात कर रहे है बरबरी नस्ल की बकरी के बारे में दोस्तों इससे किसानों को काफी तगड़ा मुनाफा कमाने को मिलेगा की बकरियां सींग छोटे और हल्के घुमावदार होते हैं. बरबरी बकरी के शरीर पर भूरे या सफेद रंग के धब्बे होते हैं. साथ ही बरबरी बकरे के सींग काफी बड़े,नुकीले और दिखने में सुंदर होते हैं, इस नस्ल का बकरा 40 से 50 किलो तक का हो जाता है और बकरी 20 से 30किलो तक होती है।

इसकी विशेषताओं के बारे में बरबरी बकरी एक नस्ल की बकरी है जो मानवीय हस्तक्षेप द्वारा पैदा की गई है। इसकी विशेषता यह है कि इसका शरीर संबंधित जीवों से अलग होता है और इसकी बढ़ती हुई मांस परिप्रेक्ष्य में उपयोग होती है। यह नस्ल प्रायः ताजी मांस के लिए पाली जाती है और उसके मांस की गुणवत्ता बहुत ही अच्छी मानी जाती है जिससे किसान इसका पालन करके काफी अच्छी कमाई करते है।

कितना होगा मुनाफा ?

किसान भाइयों बरबरी नस्ल की बकरी का पालन करके आपका तगड़ा मुनाफा होने वाला है बरबरी नस्ल की बकरी की डिमांड बाजार में बेहद रहती है। खासतौर पर दूध-मीट के चलते इन्हें पाला जाता है। साथ ही भारत के साथ बहार के देशों में इनके मीट की बहुत डिमांड रहती है इससे आपका लगभग 1 से 5 लाख तक का मुनाफा होने वाला है, और साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में भी काफी अच्छे सुधार आएंगे।

यह भी पढ़ें Goat Farming: 5 से 7 लाख का प्रॉफिट कराएगी ये बकरी, प्रतिदिन देती है 50 से 60 लीटर दूध, पालन करके किसान भाई की होगी बल्ले-बल्ले

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद