घर पर बनाये वर्मी कंपोस्ट खाद, बागवानी के लिए लग जाएगा जैविक खाद का ढ़ेर, नहीं लगाना पड़ेगा पैसा, जानिये पूरा प्रोसेस

घर पर बनाये वर्मी कंपोस्ट खाद, बागवानी के लिए लग जाएगा जैविक खाद का ढ़ेर, नहीं लगाना पड़ेगा पैसा, जानिये पूरा प्रोसेस। कैसे बनेगा वर्मी कंपोस्ट खाद।

बागवानी के लिए खाद

अगर अपने गमले या फिर जमीन में पेड़ पौधे लगा रखे हैं तो आपको खाद की अहमियत का पता होगा। बाजार में महंगी-महंगी खाद मिलती है। वही केमिकल वाली खाद से पौधों को अलग नुकसान हो जाता है। लेकिन अगर आप चाहे तो घर पर ही कुछ ही दिनों में वर्मी कम्पोस्ट खाद का ढेर तैयार कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी। ना ही बहुत खर्चा आएगा और आपके पौधे हरे भरे और घने हो जाएंगे। तो चलिए जानते हैं वर्मी कंपोस्ट बनाने का एक अलग तरीका।

वर्मी कंपोस्ट बनाने का एक अलग तरीका

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए वर्मी कंपोस्ट बनाने का अलग तरीका।

  • वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए आपको यहां पर पानी, गोबर, केंचुए, मिट्टी, रेत, प्लास्टिक का बाल्टी या सीमेंट कंटेनर अगर यह सब नहीं है तो आप जमीन पर भी बना सकते हैं, इसके आलावा बीड बायोमास, रसोई घर से निकले छिलके, बगिये से निकले पत्ते आदि लेंगे।
  • जिसमें आपको एक गहरी और ज्यादा जगह वाले बर्तन को लेना है, या फिर आप जमीन पर गड्ढा करके भी यह खाद बना सकते हैं। यहां पर आपको सिर्फ बीड बायोमास खरीदना होगा। इसको 8 से लेकर 12 दिनों तक आप धूप में सुखा सकते हैं। उसके बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको गोबर को पानी में घोल लेना है। अगर आप कंडे ले रहे हैं तो दो से तीन कंडे पानी में घोलकर लेना है। चलिए जानते है आगे क्या करना है।
घर पर बनाये वर्मी कंपोस्ट खाद, बागवानी के लिए लग जाएगा जैविक खाद का ढ़ेर, नहीं लगाना पड़ेगा पैसा, जानिये पूरा प्रोसेस

यह भी पढ़े- किसानों की हुई चांदी, अब मिलेंगे ₹8000 सालाना, बढ़ गई पीएम किसान योजना की राशि, इस तारीख से पहले कर दें आवेदन

  • फिर जहां पर हम खाद बनाने जा रहे हैं वहां पर दो से तीन इंच के करीब मिट्टी भरनी है। फिर गोबर, बीड बायोमास और उसके बाद सूखी पत्तियों को डाल देंगे। यहां पर आप सब्जी और अंडे के छिलके आदि चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इन चीजों को अच्छे से मिलाकर रख देना है। इसके बाद अंत में फिर एक बार और गोबर की लेयर बना देंगे और ऊपर थोड़ी जगह छोड़ देंगे।
  • अंत में आपको केंचुआ डालना है। यह आपको बाजार में मिल जाएगा। आजकल बहुत से लोग केंचुए से वर्मी कंपोस्ट बनाकर बिजनेस कर रहे हैं, और अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। इन लोगों को कुछ दिनों बाद केंचुआ बेचना ही पड़ता है। इसलिए बड़े ही आराम से आपको वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए केचुआ मिल जाएगा।
  • सारी चीज डालने के बाद आप इस कंटेनर को या फिर जहां पर भी आप खाद बना रहे हैं उसे घास-फूंस या फिर बोरी से ढक सकते हैं। बता दे कई किसान भूसे का इस्तेमाल भी करते है। साथ ही आपको बता दे कि आपको इस खाद को बनाते समय धूप से बचाव करना है
  • केंचुए लगभग 20 से 25 दिन में बढ़िया खाद तैयार कर देंगे। फिर आप इनका इस्तेमाल कर पाएंगे और वापस से केचुओं को आप किसी और को बेंच सकते हैं या फिर इससे दोबारा खाद तैयार कर सकते हैं। जिसमें बीच-बीच में इन्हे मिक्स कर सकते है।

यह भी पढ़े- गुड़हल के फूलों से लद जायेगा पौधा, बन जाएगा फूलों का गुलदस्ता, इस्तेमाल करें ये सीक्रेट टॉनिक, पौधे की ग्रोथ देखकर फटी रहेंगी आँखे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद