घर में लगा लें अनार का पौधा, नहीं होगी खून की कमी, यहाँ जानें अनार लगाने का सबसे सरल तरीका

घर में लगा लें अनार का पौधा, नहीं होगी खून की कमी, यहाँ जानें अनार लगाने का सबसे सरल तरीका। जिससे घर के गमलें में फड़ने लगेगा अनार।

अनार के फायदे

अनार सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। लोग बाजार से खरीद कर इसे खाते हैं। जैसे ही शरीर में खून की कमी होने लगती है डॉक्टर अनार खाने के लिए कह देते है। लेकिन अगर आप घर में ही अनार का पौधा लगा देंगे तो हमेशा सेहतमंद और तंदुरुस्त रहेंगे। आपको बता दे की अनार में कार्बोहाइड्रेट, आयरन, विटामिन सी और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, तो चलिए जानते हैं कि घर के गमले में अनार का पौधा लगाने का बेहद सरल तरीका का कौन-सा है।

घर में लगा लें अनार का पौधा, नहीं होगी खून की कमी, यहाँ जानें अनार लगाने का सबसे सरल तरीका

यह भी पढ़े- 100 बार धन्यवाद करो चाचा का, खोल दिया झोल का पोल, अब सब्जी वाला नहीं दे पायेगा तराजू से धोखा, Video से सीख लीजिये ट्रिक

अनार का पौधा लगाने का सबसे सरल तरीका

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर में लगाए अनार का पौधा।

  • अनार का पौधा लगाने के लिए आपको बाजार से बढ़िया एक पौधा लाना चाहिए।
  • नर्सरी में आपको आराम से अनार का पौधा मिल जाएगा।
  • फिर आप बड़े आकार के गमले में मिट्टी के साथ गोबर खाद मिलाकर मिट्टी तैयार करेंगे। यहां पर आपको गोबर की पुरानी खाद लेनी है।
  • फिर आप नर्सरी से लाए हुए पौधे को कमरे में लगा देंगे।
  • गमला आपको उस जगह पर रखना चाहिए जहां पर बढ़िया धूप आती हो।
  • पौधे को अच्छी ग्रोथ मिले इसके लिए आप महीने में दो बार जैविक खाद डाल सकते हैं। जिससे पौधे को पोषण की कमी नहीं होगी।
  • अनार का पौधा लगने में तकरीबन तीन से लेकर चार साल का समय लग जाता है। इसलिए इतना समय इंतजार करना पड़ेगा।
  • अनार आपको बता दे कि वह उपोष्ण जलवायु का पौधा है। इसे अर्ध शुष्क जलवायु में लगाया जाता है। तब जाकर इसके पौधे से बढ़िया फल मिलते हैं। वही पकते समय गर्म के साथ शुष्क जलवायु बेहतर होती है। तभी अनार मीठा होगा।

यह भी पढ़े- पानी की है कमी ? तो धान की ये किस्मे लगाएं, सूखे इलाकों के लिए है बेस्ट, जानिये कम पानी में अधिक उपज देने वाली धान

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद