घर में बनायें मुफ्त की खाद, पौधे को मिलेगा पोषण, कीटों की समस्या भी खत्म, जानिये बिना मेहनत के कैसे बनायें

घर में बनायें मुफ्त की खाद, पौधे को मिलेगा पोषण, कीटों की समस्या भी खत्म, जानिये बिना मेहनत के कैसे बनायें।

घर में बनायें मुफ्त की खाद

अगर आपको भी होम गार्डनिंग, किचन गार्डनिंग का शौक है और आपने भी अपने घर में फल, फूल, सब्जी आदि के पौधे लगा रखे हैं तब आपको खाद की तो आवश्यकता पड़ती ही होगी। लेकिन आपको बाजार में खाद के लिए पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप घर पर भी खाद तैयार कर सकते हैं वह भी मुफ्त में।

जी हां आपको बता दे कि कई तरह की खाद होती है जिन्हें आप फ्री में घर पर तैयार कर सकते हैं, वह भी बिना किसी मेहनत के। जिसमें हम रोजाना नए-नए प्रकार की खाद के बारे में जानकारी लेकर आते ही रहते हैं। जिसमें से आज हम एक ऐसी खाद के बारे में बात करेंगे जो पौधे के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है और उसे बनाने का तरीका भी सबसे सरल है। तब चलिए आपको उस खाद का नाम और फायदा बताते हैं। इसके बाद इसे बनाना और इस्तेमाल करना भी बताएंगे।

यह भी पढ़े-बकरियों के लिए एक बार बनायें ये फीडर, 7 पुस्तो को नही पड़ेगी बदलने की जरूरत, Video में देखे कैसे बनायें

राख के फायदे

दरअसल हम बात कर रहे हैं राख की जो कि चूल्हे से निकलती है, लकड़ी के जलने के बाद। यह खाद आपके घर पर मुफ्त में भी मिल जाएगी। अगर आपके घर में चूल्हा नहीं जलता है तब आप किसी ढाबे से ले सकते हैं। यह आपको फ्री में दे देंगे। क्योंकि वह तो फेंक देते हैं। फिर आप इस राख को अपने पौधे में खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका लिक्विड खाद भी बनता है।

आपको बता दे की राख में कई तरह के पोषक तत्व होते हैं। जैसे कि पोटेशियम, कैल्शियम। इससे पौधों की ग्रोथ बढ़िया होती है, और पत्तों में तने में जो कीड़े लगते हैं वह भी समाप्त हो जाते हैं। यानी कि यह बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल कई तरह की सब्जियों में भी किया जाता है और फूलों में भी कर सकते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं इसे इस्तेमाल कैसे करना है, बनाना कैसे हैं।

बनाने और इस्तेमाल करने के बारें में जानें

इसे बनाना बहुत ही ज्यादा आसान है। जिसमें सबसे पहले आपको राख लेनी है और पानी में भिगोकर एक दिन के लिए रख देंगे। आप बोतल में भरकर भी इसे कुछ दिनों के लिए रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं। राख सीधा भी सब्जी के पौधों में सालों से लोग छिड़कते आ रहे हैं। जिससे कि कीड़े खत्म हो जाते हैं और पौधे को भी पोषण मिलता है। राख को सीधे मिट्टी में भी मिला देते हैं। इसके अलावा राख पानी में घोलकर जैसा कि हमने पहले बताया पानी में भी घोलकर इस्तेमाल करते हैं। अगर आप चाहे तो दूसरी खाद के साथ भी थोड़ी सी राख मिलाकर मिट्टी में मिला सकते हैं।

यह भी पढ़े-5 रु की चीज सूखी तुलसी में फूंक देगी जान, 4 दिन में पौधा होगा हरा-भरा, जानें बरगद जैसी घनी-गोल तुलसी कैसे बनायें

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment