15 दिन के भीतर घर में रखे बादाम से पौधा तैयार, Video में जानें घर में बादाम का पौधा कैसे उगाएं

15 दिन के भीतर घर में रखे बादाम से पौधा तैयार, Video में जानें घर में बादाम का पौधा कैसे उगाएं। जिससे बढ़ जाए आपके गार्डन की खूबसूरती।

बादाम का पौधा

अगर आपको भी गार्डनिंग का शौक है तो बता दे कि आप बादाम का पौधा भी लगा सकते हैं। बादाम सेहत के लिए फायदेमंद होता है। बादाम में कैल्शियम मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसमें प्रोटीन और फाइबर भी होता है। हड्डियों के साथ-साथ हृदय के लिए भी अच्छा होता है तो चलिए जानते हैं कि आप घर पर रखे बादाम से ही बादाम का पौधा कैसे तैयार कर सकते हैं।

घर पर ऐसे लगाएं बादाम का पौधा

नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार घर पर लगाइए बादाम का पौधा

  • बादाम का पौधा तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले बादाम लेना है। बढ़िया क्वालिटी का बादाम होगा तो बेहतर होगा।
  • इसके बाद आपको एक कटोरी पानी में बादाम को डालकर 6 दिनों के लिए रखना है।
  • लेकिन यहां पर आपको यह ध्यान रखना है कि प्रतिदिन आपको पानी बदल देना है।
  • इसके बाद आप एक टिशू पेपर लेंगे और उसे पानी से गिला करेंगे।
  • उसके बाद भीगे हुए बादाम को उन पर रखेंगे और उसके ऊपर दूसरा टिशू पेपर का ढकना है और पानी छिड़क देंगे।
  • फिर एक पन्नी/पॉलीथिन लेनी है। उसमें इस टिश्यू पेपर को डालकर रबर या रस्सी की मदद से पन्नी को अच्छे से बंद कर देना है।
  • फिर आपको इसे एक जगह पर 15 दिनों के लिए रखना है। अगर गर्मी का मौसम है तो आप इसे फ्रीज में रख सकते हैं। सर्दियों में आप कहीं पर भी से रख सकते हैं।
  • फिर आप इसे खोल कर देखेंगे तो यह अंकुरित हो जाएगा।
  • फिर आपको डिस्पोजल ग्लास या छोटा सा गमला लेना है और उसमें मिट्टी और फिर कोकोपीट या फिर चावल की भूसी भी आप ले सकते हैं। उसमें अंकुरित बीज को लगा देंगे। चलिए वीडियो में देखते हैं कैसे बताया गया है।

यह भी देखें- गोबर का उपला बनाने का देसी जुगाड़, Video में देखें फटाफट लगा उपलों का अंबार, देखने में सुन्दर और गोल कंडे

Video में देखें कैसे

यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें बादाम लगाने के बारे में जानकारी दी गई थी। दरअसल यह लोकलगार्डन595 द्वारा शेयर किया गया वीडियो है।

यह भी देखें- मक्खियां भगाने का देसी जुगाड़, डब्बे में ये मिश्रण डाल कर टाँगे, महक से मक्खियां हो जाएंगी छू-मंतर, Video में देखें कैसे बनाए

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद