गेंहू की ये किस्म लगाएं एक हेक्टेयर से 65 क्विंटल उपज पाएं, नहीं लगता इसमें रतुआ रोग, 50 रु में घर बैठे मंगाएं बीज

गेंहू की ये किस्म लगाएं एक हेक्टेयर से 65 क्विंटल उपज पाएं, नहीं लगता इसमें रतुआ रोग, 50 रु में घर बैठे मंगाएं बीज। चलिए जानें गेंहू की शानदार किस्म की जानकारी।

गेंहू की ये किस्म देगी 65 क्विंटल उपज

नमस्कार किसान भाइयों आज हम गेंहू की एक ख़ास किस्म की जानकारी लेकर आये है। जिससे बढ़िया उपज कम खर्चे में लेकर मालामाल हो सकते है। दरअसल हम बात कर रहे है गेहूं की उन्नत किस्म पूसा-HD3406 की, जिसे भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने किसानों के लिए पेश किया है। इससे किसानों को एक हेक्टेयर जमीन से 65 क्विंटल उपज मिलेगा। गेंहू की यह किस्म में रतुआ रोग से लड़ने में आगे है। इसमें रतुआ रोग जल्दी नहीं लगेगा, जो ज्यादातर गेंहू में लगता है। जिससे भारी नुकसान होता है। यह 130-155 दिन की फसल है। चलिए जानें यह किस्म किन राज्यों में कहाँ लगा सकते है और कैसे खरीदें।

किन राज्यों में करें पूसा-HD3406 गेंहू की खेती

पूसा-HD3406 गेंहू की खेती कई राज्यों के किसान कर सकते है। जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड, और हिमाचल प्रदेश के किसान आते है। यहाँ पर ज्यादा उपज मिलेगी। यह किस्म पहाड़ी इलाकों में ना लगाएं। इसे किसान अगर मैदानी इलाकों में लगाते है तो 130 दिन में तैयार हो जाती है। इस किस्म में पानी का लगता है। लेकिन समय पर बुवाई न किया जाए तो ज्यादा जल्दी पानी और कई बार पानी देना पड़ेगा।

यह भी पढ़े- धान का बोझा बाँधने का दमदार जुगाड़ देख खुला रह जाएगा मुँह, हर कोई इस जुगाड़ का करेगा इस्तेमाल, चुटकियों में बंधेगा बोझा

50 रु में घर बैठे मंगाएं बीज

किसान भाई अगर आप इस पूसा-HD3406 गेहूं किस्म को लगाना चाहते है तो बड़े आसानी से इसके बीज घर बैठे खरीद सकते है। इसकी कीमत की बात करें तो 50 रुपये किलो है। जिससे 20 किलो बीज 1 हजार रु में खरीद पाएंगे। यह बीज किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूसा बीज पोर्टल पर मिल जाएगा। इसके आलावा जिला कृषि केंद्र सरकारी बीज केंद्रों से भी संपर्क कर सकते है। यहाँ पर किसान पूसा बीज पोर्टल https://pusabeej.iari.res.in/varieties.php? पर रजिस्ट्रेशन पहले करें फिर बीज मिल जाएगा। आपके घर पर पहुंचा देंगे।

यह भी पढ़े- बकरी और मुर्गी पालन का ऐसा सुपरहिट जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा, 100 बकरे + 400 मुर्गी, सिर्फ 1 मजदूर चला रहा पूरा फार्म, जानिये कैसे

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद