गेंहू के किसानों को दौलतमंद बनाने के लिए राज्य सरकार ने निकाली गजब की तरकीब, MSP से 30% अधिक कीमत लेने का उपाय जाने

गेंहू के किसानों को दौलतमंद बनाने के लिए राज्य सरकार ने निकाली गजब की तरकीब, MSP से 30% अधिक कीमत लेने का उपाय जाने।

गेंहू के किसान होंगे दौलतमंद

धान की कटाई में किसान जुट चुके हैं और अब रबी सीजन की प्रमुख फसल गेहूं की खेती की जाएगी। इसके लिए सरकार में किसानों के हित में कुछ नए फैसले लेकर आ गई है। जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सकती है तो चलिए आज हम आपको एक राज्य सरकार की ऐसी योजना के बारे में बताते हैं जिससे गेहूं की खेती करने वाले किसानों को गेहूं की कीमत MSP से 25 से 30% ज्यादा मिलेगी।

राज्य सरकार ने निकाली गजब की तरकीब

गेहूं की खेती में ज्यादा आमदनी लेने के लिए किसानों को प्रमाणित गेहूं के बीजो की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। आपको बता दे कि बिहार राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रमाणित गेहूं बीज की खेती करने और उसकी ज्यादा कीमत मिलने की जानकारी दी जा रही है। उनका कहना है कि वह किसान जो इस प्रमाणित गेहूं बीज की खेती करेंगे उन्हें इसकी कीमत गेहूं का जो एमएसपी रेट है उससे 25 से 30 % ज्यादा कीमत मिलेगी और 100% बीज की खरीद सरकार उनसे करेगी।

कृषि मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि अगर किसान इन बीजो की खेती करेंगे तो उन्हें 20% अधिक उत्पादन आगे चलकर प्राप्त होगा। इन बीजों पर किसानों को 80% तक सब्सिडी मिलेगी। साथ ही कृषि मंत्री ने बताया कि इन बीजों का भाव उन्हें अधिक मिलेगा। इसीलिए कृषि विभाग प्रमाणित गेहूं के बीज का उत्पादन को बढ़ावा दे रहे हैं।

यह भी पढ़े- बकरी और मुर्गी पालन का ऐसा सुपरहिट जुगाड़ कभी नहीं देखा होगा, 100 बकरे + 400 मुर्गी, सिर्फ 1 मजदूर चला रहा पूरा फार्म, जानिये कैसे

8750 क्विंटल बीजों की खरीद

सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले साल में 8750 क्विंटल आधार बीज भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान एवं कृषि विश्वविद्यालय से खरीदा जाए। यह मात्रा बीते वर्ष से कहीं ज्यादा है। इसमें किसानों को फायदा भी है। आपको बता दे की अगर किसान प्रमाणित गेहूं बीज की खेती करते हैं तो आने वाले समय में उन्हें इन बीजों की कीमत कम चुकानी पड़ेगी और अभी अगर इनकी बिक्री करेंगे तो ज्यादा कीमत मिलेगी। आगे चलकर वह अपने राज्य की जलवायु के अनुसार गेहूं की उन्नत किस्म के बीजों की खेती करेंगे।

यह भी पढ़े- हाथ से नहीं उठाना पड़ेगा गोबर, ये जादुई मशीन फटाफट गोबर उठाकर करेगी सफाई, जानिये इसकी कीमत

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद