गेंहू के इस बीज से किसानों को तगड़ी उपज मिलेगी, कीमत भी है आधी, कम खर्चे में होगा ताबड़तोड़ मुनाफा

गेंहू के इस बीज से किसानों को तगड़ी उपज मिलेगी, कीमत भी है आधी, कम खर्चे में होगा ताबड़तोड़ मुनाफा।

गेंहू के इस बीज से तगड़ी उपज मिलेगी

रबी सीजन में गेहूं की खेती हमारे देश के ज्यादातर किसान करते हैं। गेहूं की खेती सालों से किसान करते आ रहे हैं। यह एक पारंपरिक फसल है। गेहूं की खेती करके किसान अगर अधिक उत्पादन प्राप्त करके ज्यादा कमाई करना चाहते हैं आज हम आपको एक ऐसे बीज की जानकारी देने जा रहे हैं जिससे किसानों को बढ़िया बंपर उत्पादन मिलेगा और इसकी कीमत भी किसानों को आधी पड़ेगी। क्योंकि सरकार इस पर भारी सब्सिडी भी दे रही है।

इस बीज को लगाने के लिए कृषि वैज्ञानिक भी सलाह दे रहे हैं और यह कई सालों से किसान लगा रहे हैं। वह उनकी पहली पसंद भी बन रही है। लेकिन कई राज्यों के किसानों को अभी भी इस तरह के बीज की जानकारी नहीं है तो चलिए आपको इस बीज के बारे में बताते हैं। इससे एक एकड़ में कितना उत्पादन मिलेगा और इसकी कीमत क्या है, यह सब भी जानेंगे।

यह भी पढ़े-खेतों में नहीं घुसेंगे जंगली जानवर, मेड़ो में लगाएं ये 3 पौधे, कीटों की समस्या भी नही आएगी, बंपर होगी पैदावार

कम खर्चे में होगा ताबड़तोड़ मुनाफा

पंजाब कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि यहां ज्यादातर किसानों को आधारी और सर्टिफाइड बीज पसंद है। इससे उन्हें बढ़िया उत्पादन मिलता है। कम खर्चे में वह अधिक कमाई कर पाते हैं। इसीलिए सरकार इन बीजों पर तगड़ो सब्सिडी भी दे रही है। आपको बता दे कि इन बीजों की कीमत किसानों को सिर्फ 950 रुपए पड़ रही है। जबकि असल में इनकी कीमत 1900 है। यानी की आधी कीमत सरकार चुका रही है। पहले किसानों को पूरा पैसा जमा करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है। किसान सिर्फ 950 रुपए देकर ही ₹1900 वाला गेहूं का बीज खरीद पाते हैं।

वही उत्पादन की बात की जाए तो अगर किसान आधारी और सर्टिफाइड बीज बोते हैं तो उन्हें 1 एकड़ से लगभग 45 से लेकर 50 क्विंटल तक उत्पादन मिलेगा। पंजाब में गेहूं की खेती बहुतायत रूप से होती है और वहां के किसानों को यह बीज बहुत ही ज्यादा पसंद है।

यह भी पढ़े- 20 नवंबर तक ये 2 सब्जी लगाएं गरीब किसान का ठप्पा हटाए, बंपर मिलेगा मंडी भाव, तगड़ी होगी कमाई, खर्चा भी कम आएगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment