गेंहू बोने का ये तरीका देगा बंपर पैदावार, किसानों को कम खर्चे में होगा तगड़ा मुनाफा, जानिये गेंहु बुवाई की सही विधि

गेंहू बोने का ये तरीका देगा बंपर पैदावार, किसानों को कम खर्चे में होगा तगड़ा मुनाफा, जानिये गेंहु बुवाई की सही विधि।

गेंहू बोने का ये तरीका देगा बंपर पैदावार

गेहूं की खेती जो किसान करने वाले हैं उनके लिए बड़ी महत्वपूर्ण जानकारी हम लेकर आए हैं। जैसा कि आप जानते हैं धान की कटाई कई किसान करने लगे हैं। अब इसके बाद रबी की मुख्य फसल गेहूं की खेती करेंगे। गेहूं की खेती अगर किसान भाई सही विधि से करते हैं तो उन्हें ज्यादा उत्पादन मिलेगा। जिससे ज्यादा आमदनी भी होगी।

जब गेहूं की बुवाई किसान भाई करते ही है तो अगर तरीका बदलने से उत्पादन ज्यादा मिल रहा है और खर्चा भी कम हो रहा है तो इसमें बदलाव करने या तरीका जानने में बुरा ही क्या है। तो चलिए आपको यह नया तरीका बताते हैं।

यह भी पढ़े- तुलसी का पौधा सूखने से बचाने के लिए 2 फ्री की चीज डालें, पौधा होगा बरगद जैसा घनघोर घना

गेंहु बुवाई की सही विधि

  • लंबे समय से किसान गेहूं की खेती करते आ रहे हैं। जिसमें ज्यादातर किसान आज भी हाथों से छिड़कर गेहूं की बुवाई करते हैं। लेकिन यह तरीका उन्हें उत्पादन कम देता है। क्योंकि ऐसा करने से कहीं पर भी ज्यादा तो कहीं पर कम गिरते हैं और जहां पर भी ज्यादा गिरते हैं वहां पर सघन पौधे होते हैं। जिससे उन्हें सूर्य का प्रकाश, पोषण, खाद यह सारी चीज भी नहीं मिलती है।
  • इसीलिए किसानों को मशीन से बुवाई करनी चाहिए। मशीन से बुवाई करने पर बीज और खाद एक जगह पर गिरता है, पौधे सही दूरी पर होते हैं। किसान को लाइन में गेहूं की बुवाई करनी चाहिए।
  • दो लाइन के बीच की दूरी 17 से 20 सेमी रखनी चाहिए।
  • बीज बुवाई समय ध्यान रखें की 5 सेंटीमीटर से ज्यादा गहराई में बीज नहीं बोना चाहिए।
  • बीज लाइन से बोने के लिए जीरो सीड ड्रिल मशीन से ड्रिल मशीन, हैप्पी सीडर या हाथों से और बैल से भी कर सकते हैं।
  • एक एकड़ में 40 किलो बीज की आवश्यकता।
  • इस तरह से अगर किसान भाई खेती गेहूं की करेंगे तो पौधों को सही पोषण मिलेगा। सूर्य का सही प्रकाश मिलेगा। जिससे पैदावार बढ़िया मिलेगी।

यह भी पढ़े- भुट्टा छीलने का धांसू जुगाड़, बिना मेहनत 5 सेकंड में छीले भुट्टा, इससे सस्ता और अच्छा टूल फिर नहीं मिलेगा

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद