गेंदे की यह वैरायटी मचा रही धूम, 1 एकड़ से 2 लाख की हो रही कमाई, जानिए किसान की सफलता की कहानी

गेंदे की यह वैरायटी मचा रही धूम, 1 एकड़ से 2 लाख की हो रही कमाई, जानिए किसान की सफलता की कहानी।

गेंदे के फूल की खेती में मुनाफा

गेंदे के फूल की खेती अगर किसान भाई करते हैं तो उन्हें इसमें मुनाफा होगा। कम समय में ज्यादा कमाई होगी। क्योंकि गेंदा के फूल की डिमांड बाजार में बनी रहती है। आपको बता दे की एक ऐसे किसान है जो 30 सालों से गेंदे की खेती करते आ रहे हैं और उन्हें इसमें लगातार फायदा हो रहा है। दरअसल हम बात कर रहे है नौरतमल कार की, यह अजमेर राजस्थान के रहने वाले हैं। इन्होंने 20 एकड़ की जमीन में गेंदे की खेती की है। जिससे इन्हें लगातार फायदा हो रहा है और एक एकड़ की जमीन से यह डेढ़ से ₹200000 कमा लेते हैं। चलिए बताते हैं यह कौन सी वेराइटी की खेती करते हैं।

गेंदे की इस वैरायटी ने मचाया धूम

किसी भी खेती में किसानों को उन्नत किस्म की वैरायटी की लगानी चाहिए। जिसमें गेंदे के फूल की खेती की बात करें तो किसान ऑरेंज लड्डू गेंदे की खेती करते हैं। यह देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। जिससे बाजार में फटाफट में की बिक्री हो जाती है। इनके बीज किसानों को कम दामों में यानी कि सस्ते में मिल जाते हैं और इस वैरायटी में एक फायदा यह भी है कि किसी भी तापमान में आसानी से यह खिल जाते हैं, बढ़िया फूल देते हैं और रोगों से लड़ने की क्षमता इनमें ज्यादा होती है। चलिए जानते हैं गेंदे के फूल की खेती कब करें की ज्यादा फायदा हो।

यह भी पढ़े- 5 रु की चीज सूखी तुलसी में फूंक देगी जान, 4 दिन में पौधा होगा हरा-भरा, जानें बरगद जैसी घनी-गोल तुलसी कैसे बनायें

गेंदे के फूल की खेती

किसान बताते हैं की गेंदे के फूल की खेती तो साल भर कर सकते हैं। लेकिन वह पौधे जिन्हें जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में लगाया जाता है उनमें ज्यादा फायदा होता है। इस समय लगे पौधों में बढ़िया मात्रा में फूल आते हैं। इसके अलावा सिंचाई के लिए उन्होंने ड्रिप का इस्तेमाल किया है। ड्रिप से सिंचाई करने पर बस एक घंटा दिन में समय देना पड़ता है और बढ़िया से सिंचाई हो जाती है।

उन्होंने बताया कि गेंदे की खेती में 3 महीने किसानों को लगातार कमाई होती है। 3 महीने बढ़िया से गेंदे के फूल की तुड़ाई कर सकते हैं। इस तरह के पौधे लगाते हैं तो तीन-तीन महीने के अंतराल में कमाई कर सकते हैं। गेंदे के फूल की बिक्री अगर ₹10 किलो भी होती है तो एक एकड़ से आपको डेढ़ से ₹200000 का मुनाफा हो जाएगा।

यह भी पढ़े- फ्री-फ्री-फ्री सब्जियों के बीज बिल्कुल फ्री दे रही सरकार, यहाँ करें आवेदन, जानें कौन-से लगेंगे कागज़

नमस्ते, मैं निकिता सिंह । मैं 3 साल से पत्रकारिता कर रही हूं । मुझे खेती-किसानी के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैं आपको खेती-किसानी से जुड़ी तरो ताजा खबरें बताउंगी। मेरा उद्देश्य यही है कि मैं आपको 'काम की खबर' दे सकूं । जिससे आप समय के साथ अपडेट रहे, और अपने जीवन में बेहतर कर सके। ताजा खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद 

Leave a Comment