बरसात में गेंदे के सैकड़ो पौधे मुफ्त में तैयार करें, फूलों से भरेगा घर-आँगन, कई फायदे है इसके। चलिए जानें गेंदे का फूल कटिंग से कैसे लगाएं।
गेंदे का फूल लगाने के फायदे
गेंदे का फूल देखने में बहुत खूबसूरत होता है। इसे लगाना बेहद आसान है। गेंदे का फूल लगाने के कई फायदे हैं। इससे घर आंगन तो महकता और सुंदर होता है। लेकिन इसके अलावा आपके बगीचे में गेंदे का फूल अगर लग जाता है तो अन्य पेड़ पौधों में ज्यादा फल-फूल आते हैं। क्योंकि गेंदे के पीले फूल देखकर पॉलिनेटर्स बगीचे में खिंचे चले आते हैं। जिससे परगन करते हैं और सब्जियों में ज्यादा सब्जी आती है। इस तरह अच्छे कीड़े घर की तरह आकर्षित करेगा और बुरे कीड़ों को घर से आपके दूर रखेंगे। चलिए जानते हैं फूल मुफ्त में लगाने का तरीका।
यह भी पढ़े- Free में कागज़ फूल लगाएं, 12 महीने फूलों से भरी रहेगी बगिया, आते-जाते हर कोई लेगा फोटो
कटिंग से गेंदा लगाने का तरीका
नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार जानिए घर पर गेंदा मुफ्त में कैसे तैयार करें।
- अगर आपके पास गेंदे का एक पौधा है जो की हरा भरा है तो आप उससे सैकड़ो गेंदे के पौधे तैयार कर सकते हैं।
- जिसके लिए आपको पहले एक ब्लेड लेना है यहां पर आप कैंची या अन्य कोई यंत्र नहीं ले सकते हैं। सिर्फ ब्लड से ही काम होगा। क्योंकि गेंदे की टहनियों नाजुक होती है।
- इसके बाद आपको एक ब्लेड से कटिंग लेनी है और उस कटिंग की सारी पत्तियां निकाल देनी है।
- यह कटिंग आप दो से चार इंच के बीच की ले सकती हैं। तीन से चार इंच की भी बढ़िया रहेगी।
- इसके बाद अगर आप दूर से कटिंग लेकर आ रहे है तो डप घंटे के लिए पानी में डालकर रख दीजिए।
- फिर अब डिस्पोजल ग्लास लेना है और उसमें प्लास्टर करने वाली रेत या फिर पीली रेत भरना है और फिर पौधा लगाकर पानी डालकर छांव वाली जगह पर रखना है।
कटिंग लेकर ढेर सारे पौधे तैयार कर सकते हैं। अगर आपके घर में गेंदे का पौधा नहीं है तो आस पड़ोस से भी कटिंग ला सकते हैं।
यह भी पढ़े- ₹10 की चीज से अपराजिता लाखों फूलों से लद जाएगा, फूलों की बौछार देख जल जाएंगे पड़ोसी