गेहूं की बुआई नहीं की तो कर ले इन पांच किस्मो में से एक की खेती अभी भी है समय, जाने इस पांच किस्मों के नाम

गेहूं की बुआई नहीं की तो कर ले इन पांच किस्मो में से एक की खेती अभी भी है समय, जाने इस पांच किस्मों के नाम, आज हम आपको इन पांच किस्मो के बारे में बताते है जो आपको लेट बुआई के बाद भी अच्छी कमाई करके देगी।

गेहूं की पांच किस्मे

पहली किस्म – एचडी 2851

इस किस्म की भी खासियत है कि यह देरी से बुवाई के बाद भी अच्छी पैदावार देती है। साथ ही इस किस्म की बुवाई 15 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर के बीच में की जा सकती है। यह किम 125 से लेकर 135 दिनों में तैयार हो जाती है। इसके अगर उत्पादन की बात करते हैं तो यह प्रति एकड़ आपको 32 से 35 क्विंटल उत्पादन देने की क्षमता रखती है।

यह भी पढ़े: मर्दाना ताकत को चौगुना करेगा यह छोटा सा फल, कमाई में निकला सबका अब्बा, जाने इस फल का नाम और काम

दूसरी किस्म – डीबीडब्ल्यू 173

यह एक ऐसी किस्म है जो लेट बुवाई के लिए ही जानी जाती है। इस किस्म की बुवाई का सही समय दिसंबर के अंत में माना जाता है। आपको इस बात का ज्ञान होना आवश्यक है कि यह किस्म लगभग 140 दिनों में पककर तैयार हो जाती है। अगर आप इसकी खेती करते हैं तो प्रति एकड़ कम से कम 25 से 30 क्विंटल का उत्पादन दे सकती है।

तीसरी किस्म – यूपा 2338

यह एक ऐसी किस्म है जो लेट बुवाई के लिए मशहूर है। इसकी बुवाई का सही समय 15 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर के बीच होता है। आपको बता दे यह किस्म लगभग 130 से 135 दिनों में तैयार हो जाती है। इस किस्म की बुवाई से आपके प्रति एकड़ लगभग 26 से 30 क्विंटल का उत्पादन मिलता है।

चौथी किस्म – श्रीराम 303

आज हम आपको ऐसी किस्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो कम समय में अच्छी पैदावार देती है। हम बात कर रहे हैं श्रीराम 303 किस्म की यह एक ऐसी किस्म है जिसकी बुवाई का समय 5 नवंबर से लेकर 5 दिसंबर तक होता है। इस किस्म की खासियत यह है कि यह लेट बुवाई के बाद भी अच्छी पैदावार देती है। आपको बता दे कि यह किस्म लगभग 125 से लेकर 130 दिनों में तैयार हो जाती है। इतना ही नहीं यह प्रति एकड़ आपको लगभग 30 से 32 क्विंटल उत्पादन दे सकती है।

यह भी पढ़े: कड़वा करेला तो खूब खा लिया अब ट्राई करो मीठा करेला, स्वाद के साथ-साथ पाओ लाखों रुपए की कमाई, जाने खेती का तरीका

पांचवी किस्म – एचडी 2888

एचडी 288 एक ऐसी किस्म है जिसकी बुवाई दिसंबर के आखिरी हफ्ते में की जाती है। इस किस्म को पकाने में लगभग 120 से 130 दिन का समय लग जाता है। इतना ही नहीं अगर इसके उत्पादन की बात करें तो यह एक एकड़ में लगभग 25 क्विंटल तक का उत्पादन दे सकती है। इस प्रकार आप इन किस्मों की बुवाई करके अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं।

नमस्ते, मैं चंचल सौंधिया। मैं 2 साल से खेती-किसानी के विषय में लिख रही हूं। मैं दुनिया भर की खेती से जुड़ी हर तरह की जानकारी आप तक पहुंचाने का काम करती हूं जिससे आपको कुछ लाभ अर्जित हो सके। खेती किसानी की खबरों के लिए आप https://khetitalks.com के साथ जुड़े रहिए । धन्यवाद

Leave a Comment